10 वीं पास लोगों के लिए इंडिया पोस्ट ने निकाली 44,228 भर्तीयां, जाने कैसे मिलेगा फॉर्म 1

इंडिया पोस्ट की तरफ से ग्रामीण डाक सेवा (GDS) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक 15 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक indiapostgdsonline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों की रिक्तियों को भरा जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगार सहित देश भर में कुल 44228 भर्तीयों के लिए नोटिफेकशन को जारी कर दिया गया है।

कौन कर सकता है इन पदों के लिए अप्लाई

जो लोग किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं कक्षा पास कर चुके हैं इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और इन उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंको की योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस की अधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा और वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड बनाने के लिए आवेदकों के पास अपनी मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से आप आवेदन फॉर्म तक पहुंच जाएंगे और यहां पर इस फॉर्म को भरना होगा और मांगी गई जानकारी व डॉक्यूमेंट देने होंगे। इसके बाद आपको इसके लिए आवेदन फीस भी देनी पड़ेगी और फिर फॉर्म को सबमिट करना होगा, लेकिन इसका प्रिंट आउट लेना ना भूलें।


[ad_2]
Exit mobile version