1 लाख से कम में 170km चलने वाला मस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स जबरदस्त 1
जब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की बात आती है तब सबसे पहले ऑला या टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोचा जाता है। इन कंपनियों ने सबसे पहले अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाये थे इस लिए अधिकतर लोगो का फोकस इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ही है। लेकिन मार्केट में ऐसी काफी सारी कंपनियां है जिनके इलेक्ट्रिक स्कूटर कम प्राइस में शानदार रेंज देते है। आज हम आपको एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है। जो iVoomi का Jeet X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इन दिनों काफी लोग इस इलेक्ट्रिक को पसंद कर रहे है। आइये Jeet X ZE में मिलने वाले फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।
Jeet X ZE फीचर्स
Jeet X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको भर भर के फीचर्स मिलने वाले है। जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नही होगा। अगर बात की जाए फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको बैटरी की चार्जिंग पर्सेंटेज डिटेल, ट्रिप डाटा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ एडवांस स्मार्ट स्पीडोमीटर, 63 KMPH की अधिकतम स्पीड, 3kWh की बड़ी बैटरी पैक, 170 किलोमीटर तक की रेंज, बेहतरीन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, SOC अलर्ट और 5 साल की बैटरी वारंटी कंपनी की तरफ से दी जाएगी।
Jeet X ZE रेंज
जैसे की हमने पहले ही आपको बताया की Jeet X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के मामले में तगड़ी साबित होने वाली है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखता है। इसके अलावा चार्ज होने में भी ज्यादा समय नही लगता है। सिर्फ 3 से 4 घंटे के समय में फुल चार्ज हो जाता है। रेंज और फीचर्स दोनों ही Jeet X ZE ईवी में शानदार मिलने वाले है।
Jeet X ZE कीमत
Jeet X ZE की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स शो-रूम प्राइस 99,999 रूपये के करीब है। Jeet X ZE ईवी को आप डाउन पेमेंट और EMI पर भी खरीद सकते है। इस ईवी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शो-रूम में संपर्क करे।