1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर कई चीजों में हो रहे बड़े बदलाव, 12 दिन बंद रहेगें बैक 1
नई दिल्ली। हर महिने की तरह इस बार भी 1st August से कई नए नियम लागू होने जा रहे है। जिसकी सीधा असर अब आम आदमी के जेबों पर देखने को मिलेगा। क्योकि जुलाई का माहिना समाप्त होते ही 1 अगस्त (Rule Change From 1st August) से एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price), डीजल और पेट्रोल की कीमत (Diesel Petrol Price), सोने और चांदी (gold and silver price today) की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में (Credit Card Rule Change) बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जनते है ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में
पहला बदलाव:
हर महीने की 1 तारीख आते ही LPG के दाम पेट्रोलियम कंपनियां बढ़ाने घटाने लग जाती हैं। इसी तरह से अब इस बार भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस 1 जुलाई को Commercial PLG Cylinder के दाम 30 रुपए कम हुए थे।
दूसरा बदलाव:
पेट्रोलियम कंपनियां 1 तारीख को ही एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG)की कीमतों में उतार चढ़ाव करती हैं। 1 अप्रैल को एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी।
तीसरा बदलाव:
अब 1 अगस्त से HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड में थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य Rent Payment पर 1 फीसदी ट्रांजैक्शंस शुल्क लगना शुरू हो जाएगा। एक ट्रांजैक्शन अधिकतम 3000 रुपए का होगा।
चौथा बदलाव :
Google 1 अगस्त से Google Map पर सर्विस चार्ज 70 फीसदी कम करने जा रहा है। इसके साथ ही मैप सर्विस के लिए डॉलर की जगह रुपए में भुगतान होगा।
पांचवां बदलाव :
इस महीने बैंक के कर्मचारियों की बल्ले बल्ले होने वाली है क्योकि अब एक या दो नहीं पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेगें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने August Bank Holiday List जारी कर दी है।