1 सितंबर से देश में फर्जी लिंक से मिलेगा छुटकारा, TRAI लागू करेगा नया नियम
आज के समय में अक्सर आपके फोन पर लिंक आते रहते होंगे, जिस पर क्लिक करने से आप बहुत बड़े घाटे में आ जाएंगे। लेकिन अब आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जी हां, आगामी 1 सितंबर से पूरे देश में फर्जी लिंक वाले मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा।
इसके लिए वो टेलीमार्केटर जो किसी भी टेलीकॉम यूजर को फर्जी कॉल्स और मैसेज भेजते हैं उनको बैन कर दिया जाएगा। TRAI ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स Airtel, Jio, BSNL, Vi, MTNL के साथ कई अन्य टेलीमार्केटर के साथ 8 अगस्त को एक मीटिंग की है, जिसमें मार्केटिंग वाले कॉल्स और मैसेज को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
एंटिटी स्पैम कॉल को किया जाएगा ब्लैकलिस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यदि कोई एंटिटी स्पैम कॉल करने के लिए एसआईपी/पीआरआई लाइन का इस्तेमाल करती है, तो एंटिटी के सभी दूरसंचार संसाधनों को उसके दूरसंचार सेवा प्रदाता (टीएसपी) द्वारा तुरंत काट दिया जाएगा और इकाई को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
दो साल के लिए किया जाएगा ब्लैकलिस्ट
इस जानकारी को टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) के द्वारा अन्य सभी टीएसपी को भी शेयर कर दी जाएगी। इसके बदले में, उस इकाई को दिए गए सभी दूरसंचार संसाधनों को काट देंगे और उसको दो साल तक की अवधि के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। इस ब्लैकलिस्टिंग की अवधि के समय किसी भी टीएसपी द्वारा उसे कोई नया दूरसंचार संसाधन नहीं दिया जाएगा।
आगामी 1 सितंबर 2024 से किसी भी फेक SMS को डिलीवर करने की अनुमति नहीं होगी, जिसके साथ में URL/APK लिंक दिए जा रहे हैं, जो कि व्हाइटलिस्ट में शामिल नहीं है ।
तो वहीं टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को एंटिटी और टेलीमार्केटर चेन बाइंडिंग को इंप्लिमेंट करने के लिए 31 अक्टूबर 2024 तक का अंतिम समय दिया गया है। जिससे आपको इस तरह के मैसेज फ्लो का पता लगाया जा सकेगा।