1 लिटर पेट्रोल पीकर 65 किलोमीटर दौड़ेगी बजाज की Pulsar NS250 बाइक

बजाज कंपनी की पल्सर बाइक अपने लुक की वजह से जानी जाती है। अभी तक आपने बजाज पल्सर में 150cc तक का इंजन देखा होगा। लेकिन अब कंपनी 250cc के धांसू इंजन के साथ Pulsar NS250 बाइक लेकर आ चुकी है। आपमें से काफी लोग दमदार इंजन वाली बाइक के दीवाने होगे। साथ साथ आपको अच्छे लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक ही पसंद आती होगी। यह सब आपके मन की ख्वाहिस बजाज की Pulsar NS250 बाइक पूरी करने वाली है। दिलचस्प बात यह भी है की Pulsar NS250 बाइक 1 लिटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक की दुरी तय करेगी। आइये Pulsar NS250 बाइक के बारे में अधिक जानकारी देते है।
Pulsar NS250 बाइक के फीचर्स
Pulsar NS250 बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, टेको मीटर, LED हैड लाईट, LeD टेल लाईट, ब्रांडेड हैंडलबार, आरामदायक सीट, साइड स्टेंड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। Pulsar NS250 बाइक के फीचर्स में आपको कोई कमी देखने को मिलने वाली नही है। जो एक बाइक में टॉप फीचर्स होने चाहिए वह सभी फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएगे।
Pulsar NS250 इंजन
Pulsar NS250 बाइक अपने इंजन की वजह से ही ख़ास होने वाली है। काफी लोग ऐसे थे जो बजाज पल्सर में मिलने वाले कम कैपेसिटी इंजन की वजह से खरीद नही पा रहे थे। क्योंकि ऐसे लोगो को सिर्फ पावरफुल इंजन से ही प्यार था। तो ऐसे लोगो के लिए अब बजाज पल्सर 250cc इंजन के साथ पेश हो चुकी है। दिलचस्प बात यह भी है की इसमें आपको 65 kmpl की माइलेज मिलने वाली है। जितना अधिक सीसी वाला इंजन बाइक लिया जाता है उतना माइलेज कम मिलता है। लेकिन Pulsar NS250 को ऐसा बनाया गया है की हेवी इंजन के साथ माइलेज स्प्लेंडर बाइक जितना ही देने वाली है।
Pulsar NS250 कीमत
अब कीमत के बारे में भी बात कर लेते है ताकि आपको खरीदने में आसानी हो सके। अगर बात की जाए Pulsar NS250 बाइक की कीमत के बारे में तो भारतीय बाजार में एक्स शो-रूम प्राइस 1.70 लाख रूपये के करीब होने वाली है।