हिमाचल प्रदेश में दिखा प्रकृति का खतरनाक रूप, 50 लोग हुए लापता

Himachal Pradesh weather Updates जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं इन दिनों देश भर में कई राज्य मौसम के मार्ग का शिकार हो रहे हैं। हलीम हिमाचल प्रदेश के एक खतरनाक हादसे का वीडियो सामने आया है जिसके मुताबिक पांच जगह के बदले अचानक फटने की वजह से इलाके में अफडा तफडी मच गई। 

सामने आ रही डिटेल्स के मुताबिक आपको बता दे कुल पांच स्थानों पर करीब 50 से ज्यादा लोग लापता है। इसके अलावा अब तक केवल चार शब्द बरामद हो पाए हैं। बादल फटने की वजह से भारी तबाही मची है और मौसम अपना प्रकोप दिख रही है। ऐसे में सरकार की तरफ से भेजी गई सुरक्षा की दौरे पर पहुंच चुकी है। 

चारों तरफ मची तबाही Himachal Pradesh weather Updates 

किसी के साथ आपको बता दे हिमाचल प्रदेश में बारिश ने बुरी तरह तबाही मचा रखी है। सबसे पहले तो आनी के निरमंड में दो इलाकों पर बादल फटे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि कुल्लू के मलाणा, मंडी जिले के थलटूखोड़ व चंबा जिले में बादल फटे हैं। बादल फटने की वजह से भारी तबाही मची है और कई लोगों के घर बह गए। कई मकान स्कूल और अस्पताल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। 

बह गए कई घर और परिवार 

कुदरत का यह बड़ा प्रकोप देखकर इलाके के लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं। यहां मकान लेने तक की सूचना मिल चुकी है। यहां तक की सड़क की हालत इतनी गंभीर है की कनेक्टिविटी भी पूरी तरह से तप हो गई है। वही थलटूखोड़ पंचायत प्रधान काली राम ने बताया है कि इलाके के दो अन्य गांव में भी बादल फटने की हादसे हुए हैं और जिस वजह से कई लोग लापता है।  

मुख्य्मंत्री की हुई विशेष बैठक 

इसी के साथ सामने आ रही जानकारी के मुताबिक आपको बता दे मुख्यमंत्री जी ने सूचना अनुसार जल्द से जल्द 50 लापता लोगों को ढूंढने के लिए बैठक बुलाई है। राजस्व मंत्री से भी संपर्क किया गया। इसी के साथ ही हिमाचल के लोगों से अनुरोध है कि वह नदी नालों के किनारे ना जाए और ज्यादा से ज्यादा पानी वाले इलाके से दूर रहे। इसी के साथ इलाके में सहायता पहुंचाने के लिए एयरफोर्स को भी तैयार रखा गया है और समय-समय पर सरकार द्वारा जायजा लिया जा रहा है। 


[ad_2]
Exit mobile version