हरियाली तीज पर खुद को करें खूबसूरत, 16 श्रृंगार की पूरी लिस्ट 1

आने वाले दिनों में यानी की 7 अगस्त के दिन हरियाली तीज है। इस मौके पर महिलाएं 16 श्रुंगार करती है। यानी की खूब अच्छे से तैयार होती है। ऐसा माना जाता है की 16 श्रुंगार में कोई भी कमी नही होनी चाहिए। हरियाली तीज के अवसर पर 16 श्रुंगार करके महिलाएं भगवान शिव की पूजा अर्चना करती है। इसके बाद अपने पति के पैर छुकर उनसे आशीर्वाद लेती है। लेकिन काफी महिलाओं को पता नही होता है की हरियाली तीज में कौन कौन से 16 श्रुंगार लगते है। अगर आपको भी इस बारे नही पता है। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
हरियाली तीज के 16 श्रुंगार की लिस्ट
अगर आप भी 7 अगस्त को आने वाली हरियाली तीज करने वाले है। लेकिन आपको पता नही है की 16 श्रुंगार क्या क्या है। तो हमने नीचे 16 श्रुंगार की पूरी लिस्ट दी है।
हरियाली तीज पर दिखें बेमिसाल: जानें 16 श्रृंगार की पूरी लिस्ट और पाएं खास टिप्स!
16 श्रृंगार की लिस्ट
- शादी का जोड़ा या साड़ी-कपड़ा
- महावर (लाल रंग)
- मांगटीका
- सिन्दूर
- बिंदी
- काजल
- नथ
- कर्ण फूल (कान के झुमके)
- गले का हार
- बाजूबंद
- मेहंदी
- चूड़ियां
- आरसी (अंगूठी)
- कमरबंद
- पायल और बिछुआ
- खुशबू के लिए इत्र
हरियाली तीज के अवसर पर खुद को ऐसे करे तैयार
हरियाली तीज पर महिलाओ को ऊपर दिए गए सभी श्रुंगार को उपयोग में लेना होता है। आपको सबसे पहले अच्छी सी साडी या सूट पहन लेना है। अपने बालो को अच्छे से सवारकर आप चाहे तो उसमे गजरा भी लगा सकती है। मांग को भरने के बाद टिका लगाना है। आपको चूड़ियां पहननी है। महंदी आदि लगाकर हाथ को रंगीन बनाना है। इसके बाद बाजू बंद, अंगूठी, कमरबंद, गले में हार आदि जैसे आभूषण पहन लेने है। अंत में इत्र लगाना है। आपको खुद को सवरने सजने में कोई कमी नही रखनी है।