स्टेज पर भीगे बदन से आग लगाते नजर आई डांसर, बोल्ड अदाओं को देख घायल हुए दर्शक
नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) की बात जब भी आती है तो लोग सपना चौधरी के अलावा सुनीता बेबी और गौरी नगौरी की अदाओं को याद करते है। लेकिन अब इनके डांस के सामने भारी पड़ रही है श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary), जिसके डांस मूव्स (bold dance moves) स्टेज पर आग लगा देते है। जब भी वो डांस करती है देखने वालें लोग उतावले होकर झूम उठते है।
श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary)के वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी भरपूर एनर्जी देख दर्शक भ झूम उठने को मजबूर हो जाते है। डांस के दौरान सिर से पानी से नहाती डांस की अदाओं को देख लोग घायल हुए जा रहे हैं।
श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) की बोल्ड अदाएं उनके डांस में भरपूर देखने को मिलती है। तंग कुर्ती पहनकर स्टेज पर अपनी कातिलाना अदाओं का तड़का लगाकर वो दर्शकों को मदहोश कर जाती है। श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) का ऐसा एक डांस वीडियों लोगों को मदहोश करते नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें
सपना चौधरी के बाद डांसर राखी उड़ा रही लोगों की नींद, कातिलाना अंदाओं से कर रही घायल
Simpla Mehndi Design: हरितालिका तीज पर लगाएं पति के नाम की मेंहदी, देखें मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन
श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) के इस डांस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे है तो अब तक इसे 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है लोग उनकी अदा को देख तारीफों के पुल बांध रहे हैं। बता दें कि स्टेज परफॉर्मेंस करने वाली हरियारणवी डांसर (Haryanvi Dancer) श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) पब्लिक के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हो गई हैं।