सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की हुई दर्दनाक मौत, रील बनाते हुए 300 फीट खाई में गिरी 1

Aanvi Kamdar Dies: सोशल मीडिया में इन दिनों रील वीडियो काफी वायरल होते नजर आ रहे है। इस प्लेटफार्म में आकर लोग चर्चित होन के लिए खतरनाक से खतरनाक वीडियो बनाने में सारी हदं पार कर जाते है। जिन्हें वो हर समय अपनी मौत को नजदीक भी पाते है। लेकिन कभी कभी यही रील्स वीडियो उनकी मौत का कारण बन जाते है। ऐसा ही मामला अभी हाल ही में देखने को मिला जिसमें सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार के लिए रील्स मौत बनकर सामने आई।
27 साल की अन्वी मुंबई बेस्ड ट्रेवल ब्लॉगर थी वो अक्सर दूर दूर जाकर वहां की वादिओं कां मजा लेते हुए अपने एक्सपीरियंस शेयर किया करती थीं। लोगों को उनके वीडियो भी काफी पसंद आते थे जिसके चलते उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 61 हजार फॉलोवर्स भी थे। हैं। अभी हाल ही में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे झरने के पास खड़े होकर शूट ही कर रही थी तभी उनका पैर फिसल गया और 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं। जिससे उनकी मौत हुई।
सोशल मीडिया पर हमेशी एक्टिव रहने वाली आन्वी अपने सात दोस्तों के साथ घूमने गई थी। यह सफर बी उनके लिए अंतिम सफऱ साबित हुआ। ट्रेवल ब्लॉगिंग के चलते अन्वी काफी चर्चा में रहती थीं वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @theglocaljournal पर वीडियो शेयर करती थी। इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स भी थे। पेशे से अन्वी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थीं।
पैर फिसलने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि अन्वी अपने 7 दोस्तों के साथ रायगढ़ जिले के मानगांव पर स्थित झरने की शूटिंग के लिए गई थीं। उसे क्या पता था कि यह रील्स जिंदगी की असली मौत की रील बन जाएगी। जिसके करीब जाकर वो कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर वीडियो शूट कर रहीं थीं, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वो सीधे 300 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गईं। इस घटना की जानकारी तुंरत लोकल ऑथेरिटी को दी। जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बचाव दल के अलावा कोलाड रेस्क्यू टीम और महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने की मदद से अन्वी को जिंदा तो निकाल लिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।