सुहागरात में पहुंचे दूल्हे के टल्ली दोस्त, भड़क गई दुल्हन 1
नई दिल्ली। रिश्तेदार की शादी हो या फिर दोस्त की अक्सर शादी के दौरान बात बिगड़ ही जाती है। कभी बारातियों का स्वागत ठीक से ना होने से, तो कभी खाने पीने का सही बंदोबस्त ना होने से कब तूतू मैंमैं हो जाए पता ही नही चलता। सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई वीडियो वायरल होते देखे गए है। लेकिन सामने आया एक मामला कुछ हटकर नजर आया है जिसमें दूल्हे के दोस्तों की हरकत से नाराज दुल्हन ने जमकर ड्रामा कर दिखाया।
दरअसल अपने दोस्त की शादी का पूरी विवरण क दोस्त ने अपने पोस्ट में शेयर करते हुए बताया कि जब शादी की रस्में शुरू हो रही थीं। तभी लड़की वालों ने बारातियों को खाने के लिए कहा दिया। फिर क्या था दिनभर के भूखे लोग खाने की टेबलों पर ऐसे टूटे, कि वहा किसी दूसरे को खड़े होने की जगह तक नही मिल रही थी। चारों ओर दुल्हे के रिश्तेदार ही रिश्तेदार नजर आ रहे थे। उसने लिखा है कि हम दोस्त अब वहां खड़े होकर खाने की टेहल के खाली होने का इंतजार कर रहे थे कि कब हमारी भी बारी आएगी। यह सोचकर हम इतंजार करने लगे। लेकिन हैरान करने वाली बात तब हुई कि जैसे ही हम खाने के बुफे तक पहुंचे वहां सब कुछ खत्म हो चुका था। दोस्त ने बताया कि जो कुछ बचा-खुचा था हमने उसे ही खाकर अपनी भूख को मिटाने की कोशिश की।
दोस्त ने आगे लिखा है कि कुछ देर के बाद फिर भूख लगना शुरू हो गई। लेकिन भूख बर्दाश्त नहीं हो रही थी। तब हम दोस्तों ने खाना ऑर्डर करने की बात सोची, और वेन्यू के पास वाले पिज्जा ज्वॉइंट से चार चार्ज पिज्जा और कुछ चिकन विंग्स ऑर्डर कर लिया। आगे लिखते हुए दोस्त ने बताया कि अभी हम लोग खाना खा ही रहे थे कि ये बात दूल्हन तक पहुंच गई। असल में शादी में हमें पिज्जा खाते देख कुछ लोग पूछने लगे कि आपको पिज्जा कहां से मिला। फिर क्या था दुल्हन ने ऐसी नराजगी दिखाई तांडव मच गया। क्योकि दुल्हन को ऐसा महसूस हुआ कि दोस्तो ने बाहर से खाना मगांकर हमारी बेइज्जती की है।
बात बिगड़ती देख दूल्हे ने हम लोगों को डांटा भी और कहा- “अगर तुम लोगों को खाना मंगाना ही था तो बाहर जाकर खा आते। शादी के वेन्यू पर खाना ऑर्डर करने की क्या जरूरत थी?” इसके बाद दोस्तों ने सारी बात बताया कि सब नशे में इतने टल्ली हो चुके थे। कि ऐसी हालत में लड़खड़ाते हुए बाहर जाना और खाने का होटल तलाशना रिस्की तो था ही, साथ ही इज्जत खराब होने का डर भी कहीं ज्यादा था। इस बात को सुनकर दिल्हे माथा पीट लिया और दुल्हन उन्हें लगातार घूरे जा रही थी।