सिंगल चार्ज में 135km का माइलेज, BGauss C12i स्कूटर है नायाब, मात्र 12000 में खरीदे 1
आज के समय में अधिकतर लोगो की रूचि पेट्रोल वाहन की जगह इलेक्ट्रिक वाहन में दिख रही है। ऐसे में आपको मार्केट में तरह तरह के इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिल जाएगे। लोग भी अपनी पसंदीदा कंपनी का ईवी खरीदते है। सबकी अपनी अपनी चोइस होती है। लेकिन इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच एक और ईवी धमाल मचा रहा है। जिसमे आपको अन्य इलेक्ट्रिक वाहन की तुलना में ज्यादा फीचर्स और माइलेज देखने को मिल सकती है। आज हम बात करने वाले है BGauss C12i स्कूटर के बारे में जो आपका दिल खुश कर देगा। आइये BGauss C12i स्कूटर में मिलने वाले कुछ फीचर्स और कीमत के बारे के जान लेते है।
BGauss C12i स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स
सबसे पहले तो इस ईवी में मिलने वाले कुछ टॉप और लेटेस्ट फीचर्स के बारे में जाना लेते है जो आपको खुश कर देगे। अगर बात की जाए BGauss C12i स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडो मीटर, पुश बटन स्टार्ट, USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलाईट, LED टेल लाईट, IP 67 रेटिंग मोटर, LED टर्न सिंगल लैम्प जैसे शानदार और लेटेस्ट फीचर्स मिल जाएगे।
BGauss C12i स्कूटर बैटरी और माइलेज
BGauss C12i स्कूटर में मिलने वाली बैटरी और मोटर की बात की जाए इसमें कंपनी ने 3.2 kwh पॉवर वाली लिथियम आयन बैटरी और 2500 वार पॉवर वाली इलेक्ट्रिक मोटर प्रदान की है। इस ईवी में आपको बैटरी और मोटर दोनों ही दमदार पॉवर वाले मिलने वाले है। इसके अलावा बात की जाए BGauss C12i स्कूटर में मिलनी वाली माइलेज के बारे में फुल चार्ज होने के बाद यह 135 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इस ईवी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
BGauss C12i कीमत और EMI प्लान
BGauss C12i स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इस ईवी की कीमत 1,17,000 रूपये के करीब है। लेकिन कंपनी बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर ग्राहकों को दे रही है। आप सिर्फ 12,000 रूपये का डाउन पेमेंट भरकर इस ईवी के मालिक बन सकते है। बाकी बची राशि पर आपका EMI हो जायेगा जिसमे आपको हर महीने 2400 रूपये के EMI आयेगा और आपको 54 महीनों तक भरना होगा।