साढ़े तीन लाख की मारुती कार में आया धांसू सेफ्टी फीचर, कीमत भी पुरानी 1
आपको पता होगा ही मारुती सुजुकी के वाहनों कोण भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। मारुती भी अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखती है। इसी के तहत अब मारुती ने अपनी दो एंट्री लेवल कारों में एक विशेष सेफ्टी फीचर को जोड़ा है। कंपनी ने अपनी और से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है की उसने ऑल्टो K10 तथा s -presso नामक गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम प्लस को जोड़ा है। बता दें की यह फीचर कंपनी की सभी कारो में बतौर स्टैण्डर्ड दिया जा रहा है।
नहीं बढ़ी कार की कीमत
कंपनी का कहना है की इन दोनों कारों में भले ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम प्लस को जोड़ा हो लेकिन इससे इन कारों की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने इस पर अपनी राय रखते हुए बताया है की कंपनी के पार्टफोलियो में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम प्लस को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। इससे ग्राहकों को सुरक्षित तथा बेहतर ड्राइविंग अनुभव मिलेगा।
ऐसे काम करेगा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
आपको बता दें की इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम प्लस प्रोग्राम वाहन को फिसलने से रोकता है। यह ESP सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम तथा स्टेबिलिटी सिस्टम को इंटीग्रेट करता है। बता दें की इस सिस्टम में व्हीकल की स्पीड को ध्यान में रखने के लिए सेंसर्स की एक सीरीज का इस्तेमाल किया जाता है। सेंसर के जरिये इसका डेटा इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट में जाता है। जो की कार को स्टेबल करने में मदद करता है।
बतौर स्टैण्डर्ड मिलेंगे ये फीचर्स
आपको बता दें की नए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम प्लस के जुड़ने के बाद ग्राहकों की ड्राइविंग पहले से ज्यादा सेफ हो जायेगी। इसके अलावा अब मारुती की कारों में डुअल बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन इमोबिलाइजर, रिवर्स पार्क सेंसर जैसे फीचर्स भी बतौर स्टैंडर्ड मिलेंगे। इस प्रकार से देखा जाए तो मारुती के वाहनों को खरीदने वाले लोगों को काफी लाभ मिल सकेगा।