सपना चौधरी के हरियाणवी डांस Video ने धड़काया दिल 1
हाल ही में एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड की गई है जिसमें हरियाणवी गाने `सारा रोला पतली कमर का’ पर चल रहे शो में अनु चौधरी अपने शानदार डांस से लोगों का दिल बहला रही थी। जिसे देखकर वहां खड़े सभी लड़के उनके साथ मस्ती में झूम रहे थे। वहां आए लाखों की भीर सभी अनु चौधरी के पतली कमर को हिले देख हिल रही थी।
परंतु इसी बीच स्टेज पर बैठे एक ताऊ को अनु चौधरी का डांस इतना पसंद आया कि वह खड़े होकर साथ में डांस करने लगे। अनु चौधरी के हिलते पतली कमर को देख ताऊ भी अपना कमर जोर जोर से हिलने लगे जो कि इस वीडियो में देखा जा सकता है यही वजह रही की वीडियो खूब वायरल भी हो रही है।
नीली कुर्ती में अनु चौधरी ढा रही कहर
नीली कुर्ती और पीला दुपट्टा में अनु चौधरी काफी कहर ढा रही थी, जिन्हें नाचते देख कर वहां खड़ी भीड़ के अलावा 70 साल के ताऊ के भीतर भी जवानी उभर आई। ताऊ ने जमकर अनु चौधरी के साथ ठुमका लगाया और इस सॉन्ग पर दोनों एक साथ थिरकते नजर आए।
इसे देखकर वहां आए भीड़ भी खूब पिकारी और सीटिया बजा रही थी 70 साल के बूढ़े ताऊ और जवान अनु चौधरी को एक साथ मंच पर डांस करते देखा लगों को काफी मजा भी आ रहा था। यही वजह है की वीडियो इस वक्त यूट्यूब पर वायरल हो रही है। काफी कम समय में इस वीडियो को लाखों लोगों के द्वारा देखा जा चुका है।
लोग कर रहे हैं फनी कमेंट
इस वीडियो को देख लोग काफी फनी कमेंट भी कर रहे हैं, एक व्यूवर्स ने कहा देखो कहीं कमर में लचक ना आ जाए, तो वही एक ने लिखा ताऊ इस उम्र में इतने लचके झटके दिख रहे हैं। ऐसे ही लोगों के द्वारा इस वीडियो को देखकर काफी फनी फनी कमेंट कर रहे हैं।