सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत

तमाड़. थाना क्षेत्र के सारजमडीह हाडमलोहर के मुख्य मार्ग में बीरडीह के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान बिरगांव पोड़का निवासी रामेश्वर मुंडा के रूप में की गयी. वह पेशे से पारा शिक्षक थे. वह वर्तमान में सारजमडीह में पदस्थापित थे. जानकारी के अनुसार रामेश्वर अपने साढू घर बीरडीह गया था. देर रात खाना खाने के पश्चात बाइक से अपने घर लौट रहा था. तेज रफ्तार की वजह से उन्होंने बाइक पर से संतुलन खो दिया और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये और रामेश्वर करीब 50 फिट दूर खेत में जा गिरा. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीण सुबह जब शौच के लिए घरों से निकले तो खेत में पड़े युवक पर नजर पड़ी. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

[ad_2]
Exit mobile version