शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन कर रहे दो छात्र नेता बनाए गए मंत्री, सामने आ रहे नए चेहरे 

Bangladesh Crises हाल ही में सामने आ रही है अपडेट के मुताबिक आपको बता दे सबसे पहले तो अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर शेख हसीना देश छोड़ भारत चली आई। साथ ही वे कब तक भारत में रहेंगे और कब बांग्लादेश लौटेंगे इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

लेकिन उनके बेटे साजिद वाजिद जॉय ने सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर को यह खबर दिए की भी एक दिन बांग्लादेश जरूर लौटेगी। साजिद क्या कहना है कि बांग्लादेश की आवाम को एक नए चेहरे की जरूरत है इसलिए आवामी पार्टी राजनीति में बनी रहेगी और पहले से बेहतर चेहरे सामने आएंगे। 

चुनाव के लिए मां बेटे लौटेंगे बांग्लादेश 

मीडिया से बातचीत के दौरान जॉय ने कहा कि जैसे ही बांग्लादेश में अंतरिम सरकार चुनाव कराने का फैसला ले लेगी वैसे ही शेख हसीना और उनके बेटे दोनों वापस आकर चुनाव में हिस्सा लेंगे। जॉय ने कहा अवामी लीग राजनीति में बनी रहेगी और जनता के लिए पहले से बेहतरीन फैसले लेने का प्रयास करेगी। साथ ही साथ उन्होंने मोदी सरकार को शेख हसीना को भारत में बना देने के लिए शुक्रिया कहा और सदा उनके आभारी रहने का भाव व्यक्त किया। 

देश में तैयार है नई सरकार Bangladesh Crises

कुछ समय से बांग्लादेश में चल रही हिंसा और अराजकता के बीच देश की सत्ता में काफी ज्यादा उथल-पुथल देखने को मिली है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर और देश छोड़कर भागते ही प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने अपनी नई सरकार खड़ी कर दी है। ऐसे में मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के लिए सलाहकारों की 16 सदस्य परिषद की भी घोषणा की है। जिसमें कई नए और हम चेहरे भी शामिल है।

दो नए नाम आ रहे हैं सामने 

केवल इतना ही नहीं बल्कि मोहम्मद यूनुस की पार्टी में दो नए नाम उभर कर सामने आ रहे हैं। यह नाम नाहिद इस्लाम और आसिफ मोहम्मद के हैं। जी हां हाल ही में यह दोनों लोग छात्र नेता रह चुके हैं और छात्रों की तरफ से हो रहे आंदोलन में अगुवाई कर रहे थे जिन्होंने शेख हसीना के सत्ते से बाहर होने का मुख्य कारण खुद को बताया है। आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और उभर कर सामने आने की वजह से नई सरकार मोहम्मद यूनुस की पार्टी में इन्हें काफी अहम स्थान दिया जा रहा है। 


मैं अभिषेक सिंह बीते 3 सालों से विभिन्न न्यूज़ प्लेटफार्म पर काम कर चुका हूँ। कंटेंट…
More by Abhishek Singh

[ad_2]
Exit mobile version