विमान में लगी आग, नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हादसे में 18 लोगों की मौत 1

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल नेपाल से काठमांडू जा रही यात्री से भरी विमान क्रेश हुई है। जिसमे से लगभग 18 लोगो की मौत हुई है। दरअसल यह विमान टेक ऑफ कर रहा था और उसी समय यह यात्री विमान क्रेश हुआ था। यह विमान पोखरा जा रही थी इस विमान में 19 यात्री सवार थे। जिसमे से 18 यात्री की मौत हुई है। बताया जा रहा है की यह शौर्य एयरलाइंस का विमान था जो टेक ऑफ के दौरान फिसला और उसमे आग लग गई। लेकिन पायलट का चमत्कारी तरीके से बचाव हुआ है।
18 यात्री की मौत पायलट का चमत्कारी तरीके से बचाव
दरअसल इस विमान में कुल 19 यात्री थे। लेकिन उसमे से 18 यात्री की विमान क्रेश में मौत हुई है। लेकिन एक दंग होने वाला मामला भी इस विमान क्रेश में देखने को मिल रहा है। दरअसल विमान क्रेश में पायलट का चमत्कारी तरीके से बचाव हुआ हुआ। पायलट थोडा चोटिल हुआ है। लेकिन समय रहते पायलट को अस्पताल भेज दिया गया है। पायलट का सुरक्षित बचाव हुआ है। जैसे की विमान क्रेश होकर आग लगी मौजूदा जगह पर रेस्क्यू टीम पहुँच गई थी। लेकिन रेक्स्यु टीम पहुंचे तब तक विमान पुरे तरीके से आग बबूला हो चूका था। रेस्क्यू टीम ने बड़ी मसक्कत के बाद विमान में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन 18 यात्री को नही बचा पाए।
सोशल मिडिया पर वायरल हुआ वीडियो
नेपाल विमान क्रेश का एक वीडियो फिलहाल काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे देखने को मिल रहा है की विमान पूरी तरीके से आग की चपेट में आ चूका है। विमान के ऊपर लंबी लंबी आग की लपटें दिखाई दे रही है। विमान से निकलता हुआ धुँआ कई किलोमीटर तक फ़ैल चूका है और दूर से ही धुआ और आग दिखाई दे रही है। जब पोखरा के लिए विमान उड़ान भर रहा था उसी दौरान विमान में आग लगी थी। हालाँकि विमान में आग किस वजह से लगी है। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नही मिली है। जैसे ही जानकारी मिलती है हम आपको बताने की कोशिश करेगे।