विक्की कौशल के डांस के सामने भारी पड़ी ये गांव की महिला, आप भी कर लेगें ‘तौबा तौबा’ 1
नई दिल्ली:: विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।इस फिल्म में उनके अभिनय के साथ उनका डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें विक्की के डांस स्टेप्स को लोग इतना पसंद कर रहे है कि इसके रील्स बनाकर खुद चर्चित हो रहे है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय धूम मचा रहा है। जिसमें इस फिल्म का गाना तौबा तौबा पर एक महिला डांस करते नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इस गाने पर डांस कर रही महिला के स्टेप्स को देख लोग हैरान भी हो रहे हैं। गांव की यह महिला दो बच्चों की मां है जो अपने बच्चों को विक्की कौशल के गाने के डांस स्टेप्स सिखाते नजर आ रही है। महिला के डांस स्टेप ऐसे हैं कि विक्की कौशल भी उनके सामने फेल लग रहे हैं।
#VickyKaushal who bro ?
This was 🔥 pic.twitter.com/7muoTkBI72— At Theatres (@AtTheatres) July 21, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में यह महिला साड़ी पहने हुए डांस कर रही हैंष उसके साथ दो बच्चे भी ताल से ताल मिलेता नजर आ रहे है। लेकिन महिला के डांस स्टेप्स के आगे हर कोई फेल है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से नही चूक रहे हैं।
यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि अब तक इसे 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। र लोग इस डांस को बेहद पसंद भी कर रहे है। विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने 3 दिनों में ही 30 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
[ad_2]