लाइट वेट के साथ पेश होगी सुजुकी अल्टो, कंपनी घटाने जा रही 100 किग्रा वजन 1
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी अपनी सबसे छोटी और सस्ती हैचबैक Alto को एक नए रूप के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। जिसमें अब उसके वजन को कम करके एक बड़ा बदलाव किया जा रहा है। कंपनी का मानना है कि ऑल्टो का 10 वें जनरेशन मॉडल का वजन में 100 किलो कम करके 578 किलोग्राम किया जा रहा है। मारुति ऑल्टो की हल्के वजन वाली इस कार को बाजार में 2027 तक पेश किया जा सकता है।
पहले से बेहतर होगी ऑल्टो
Alto का वजन घटान के साथ इसके डिजाइन में भी तकनीकी रूप में काफी बदलाव किये जा रहे है। जिसमें बताया जा रहा है कि इस नए मॉडल को EV अवतार में भी लॉन्च किया जा सकता है।
100KG घटेगा वजन
सुजुकी ने अब तक हर जनरेशन के हिसाब से अलग लग वजन के साथ कारें पेश की थी। जिसमें इसका फर्स्ट जेनरेशन मॉडल 545 किग्रा का था जो बढ़ते बढ़ते लेटेस्ट नौवें जेनरेशन तक 680 किग्रा तक पहुंच गया है। इसमें सबसे ज्यादा भार की कार सातवें जेनरेशन की मॉडल ALTO थी, जिसका वजन सबसे जयादा लगभग 740 किग्रा था। इसका आठवां जेनरेशन 620 किग्रा का था। वहीं, अब करेंट मॉडल 680 किग्रा की आ रही है जिसका 100 किग्रा वजन कम किया जा रहा है।