लंबे इंतजार के बाद फिर वापस आई BSA Gold Star 650, मिलेगें शानदार फीचर्स 1
नई दिल्ली: ब्रिटिश की मशहूर बाइक निर्माता कपंनी BSA Motorcycles (बीएसए मोटरसाइकल्स) ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर एक बार फिर से अपनी शानदार वापसी कर ली है। कपंनी ने अपनी BSA Gold Star 650 को नए अपडेट वर्जन के साथ उतारने का फैसला किया है। इस बाइक में कंपनी ने आधुनिक फीचर्स के साथ सबसे बड़ा सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 652 cc इंजन दिया है कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) के आसपास रखी है। यदि आप इस बाइक को खऱीदना चाहते है तो जान लें इसके बारे में विस्तार से ..
BSA Gold Star 650 फीचर्स
Gold Star 650 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें गोलाकार DRL हेडलाइट के साथ फॉक्स कूलिंग फिन्स, राउंड एनालॉग डायल दिया गया है. साथ ही इस बाइक में ट्विन पॉइंट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन इमोबिलाइजर, यूएसबी कनेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
BSA Gold Star 650 का इंजन
बीएसए Gold Star 650 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 652 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6000 rpm पर 45 bhp और 4000 rpm पर 55 Nm मीटर टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
BSA Gold Star 650 की कीमत
बीएसए Gold Star 650 6 की कीमत के बारे में बात करें तो इसके हाइलैंड ग्रीन और इन्सिग्निया रेड वेरिएंट्स की कीमत 2.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) है. वहीं मिडनाइट ब्लैक और डौन सिल्वर वेरिएंट की कीमत 3.11 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) के आसपास की रखी गई है।