Maruti Brezza के सामने भारी पड़ रही Ctroen Basalt SUV कार, जानिए फीचर्स और कीमत 1

नई दिल्ली। यदि आप नई कार खऱीदने का सपना देख रहे है तो आपके सामने वैसे तो मार्केट में हर प्रीमियम की कारें देखन को मिलेगी। लेकिन इस समय लगों के मन को Ctroen Basalt SUV कार बेहद भाती नजर आ रही है। क्योकि इस SUV कार में आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेगें। इसका माइलेज भी तना शानदार है कि लंबे सफर में जाने के दौरान आपकी जेब ज्यादा ढीली होने से बच जाएगी। यदि आइप इस कार को खरीदना चाहते है तो जानते है Ctroen Basalt SUV कार के फीचर्स के साथ खासियत के बारे में..
Ctroen Basalt SUV कार के फीचर्स
Ctroen Basalt SUV कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, जैसे ढेर सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगें।
Ctroen Basalt SUV कार का इंजन
Ctroen Basalt SUV कार के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया है जो 110bhp की पावर 205nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Ctroen Basalt SUV कार कि कीमत
Ctroen Basalt SUV कार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत शोरूम में लगभग 22 लाख रुपए के आसपास रखी गई है।