राजस्थान सरकार छात्राओं को दे रही 30 हजार सालाना , जान लें जरूरी शर्त 1
नई दिल्ली: आर्थिक तंगी से बच्चियों की पढ़ाई पर रोक लग जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर मां-बाप बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने से वंचित रह जाते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए 30 हज़ार रुपये स्कॉलरशिप देने का फैसला किया। राजस्थान की भजनलाल सरकार का यह फैसला बच्चियों की उच्च शिक्षा के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
राजस्थान में बेटियां आर्थिक तंगी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाति हैं। जिसे देखते हुए राजस्थान की भजनलाल सरकार ने निर्णय लिया है कि अब आर्थिक तंगी की वजह से बच्चियों की शिक्षा में रुकावट ना आने पाए। इसके लिए राजस्थान के भजनलाल सरकार ने यह निर्णय लिया है कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाली राजस्थान की बेटियों को साल में 30 हज़ार रुपये स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाएगा, जिससे बच्चियां उच्च शिक्षा निर्बाध रूप से पूरी कर सकें।
10वीं-12वीं पास के मिलेगें 30 हज़ार रूपए
राजस्थान की भजनलाल सरकार निर्णय लिया है 10वीं 12वीं पास करने वाली छात्राओं को साल में 30 हज़ार रुपये स्कॉलरशिप दिया जाएगा ताकि यह बच्चियों आगे की पढ़ाई पूरी कर सके। सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट राजस्थान के 22 जिलों के लिए लागू किया है यह जिले हैं जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, बालोतरा, बाड़मेर, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़, दूदू, डूंगरपुर, झालावाड़, केकड़ी, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, जालोर और टोंक।
प्राइवेट कॉलेज की छात्राओं को भी मिलेगा लाभ:
राजस्थान सरकार निर्णय लिया है 10वीं 12वीं पास करने वाली जो छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में एडमिशन लेती हैं भले वह निजी कॉलेज में पढ़ रही है सरकार उन्हें उच्च शिक्षा के लिए 30 हज़ार रुपये सालाना देने का निर्णय लिया है। लेकिन सरकार की एक शर्त है 10वीं 12वीं सरकारी स्कूल से पास होना अनिवार्य है।