राजस्थान में चल रही 100 यूनिट फ्री बिजली पर भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला 1

राजस्थान में जब से भजनलाल की सरकार बनी है तब से कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसके अलावा सीएम भजनलाल ने पिछली गहलोत सरकार के राज में शुरू की गई योजनाओं को बंद भी किया है। ऐसे ही अब भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार की मुफ्त बिजली योजना और फ्री स्मार्टफोन योजना को बंद कर दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नई सरकार ने गहलोत द्वारा शुरू की गई चिरंजीवी योजना, इंदिरा रसोई योजना और ग्रामीण व शहरी ओलिंपिक योजना का नाम बदल दिया है। जिससे सबसे बड़ा झटका गहलोत सरकार को मिला था।

भजनलाल सरकार ने पिछली सरकार के राज में शुरू की गई फ्री स्मार्टफोन योजना को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है और अभी इस पर कोई नया फैसला नहीं लिया है। इसके अलावा जनता के लिए शुरू की गई 100 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना का लाभ अब नए लोगों को नहीं मिलेगा। जब कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने फ्री स्मार्टफोन और मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना के बारे में सवाल किया तो सरकार ने विधानसभा में इसके बारे में जानकारी दी थी।

फ्री स्मार्टफोन योजना हुई स्थगित

विधानसभा में कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने सवाल किया कि क्या जिन महिलाओं के पास में स्मार्टफोन नहीं है सरकार उनको स्मार्टफोन देने के बारे में सोचती है। इस पर भजनलाल सरकार की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि गत वर्ष 9 अक्टूबर 2013 को विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने के बाद से स्मार्टफोन वितरण योजना को स्थगित कर दिया गया था।

इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1811.30 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा था, जिसमें से 1745.22 करोड़ रुपए को खर्च हो चुका है। इस योजना से महिलाओं को हुए लाभ के बारे में पता करके ही इस स्मार्टफोन योजना पर निर्णय लिया जाएगा। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार इस योजना को बंद कर सकती है।

नए लोगों को नहीं मिलेगी फ्री बिजली

बता दें कि बारां-अटरू से बीजेपी विधायक राधेश्याम बैरवा ने मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना पर भी सवाल किया था। इस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि फ्री बिजली योजना का लाभ उन रजिस्टर्ड पंजीकृत घरेलू उपभोक्‍ताओं को मिल रहा है, जिन्‍होंने एक जनआधार से एक घरेलू कनेक्‍शन को रजिस्टर्ड करवा लिया है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए जून 2023 से मार्च 2024 तक करीब 98.23 लाख घरेलू लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया था। लेकिन जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था उन वंचित उपभोक्‍ताओं को इस योजना का लाभ देने के लिए कोई कोई योजना नहीं है। जिससे अब ये साफ हो गया है कि अब 100 यूनिट फ्री बिजली देने की स्कीम का लाभ नए लोगों को नहीं मिलेगा।


[ad_2]
Exit mobile version