राजस्थान के ‘गुरुजी’ पर गिरी गाज, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश, इन कामों को करने से मिलेंगे पांच अंक एक्स्ट्रा 1
नई दिल्ली। राजस्थान में भजनलाल की सरकार के आने के बाद से प्रदेश के विकास के लिए कई बड़े काम केिए जाने लगे है। जिनके बीच शिक्षा के क्षेत्र में भी सख्ती बरती जा रही है। स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई सही तरीके से हो सके, इसके लेिए टीचर के फोन पर बैन लगा दिया गया है। अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक और नियम निकाल कर टीचर्स के सामने बड़ा टारगेट रख दिया है। जिसको पूरा करने के बाद ही उन्हें इनाम दिया जाएगा।
टीचर्स को मिला काम पूरा करने का टारगेट
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के सभी टीचर्स को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का टारगेट देते हुए कहा कि जो टीचर पौधारोपण अभियान में अपना टारगेट पूरा करता है, उन्हें ट्रांसफर मैरिट में पांच अंक एक्स्ट्रा मिलेंगे। उन्होंने विभाग को आदेश दिए हैं कि पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तेजी से गड्ढा खोदने और अन्य तैयारियां को शीघ्र पूरा किया जाए।
शिक्षा मंत्री ने छुट्टियां की कैंसिल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 7 अगस्त को हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने हैं, इसके लिए उन्होने सभी टीचर्स की छुट्टियां भी रद्द कर दी है। इतना ही नही जो टीचर्स छुट्टियों पर गए है उन्हें भी बुला लिया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत को कम से कम 50,000 पौधे लगाने का टारगेट दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि शिक्षा विभाग के अगर कोई कर्मचारी अधिकारिक आदेश नहीं मानेंगे, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।