यदि खरीदना है सबसे सस्ता फ़ोन, जरूर देखें ये फीचर्स वाला फ़ोन 1

क्या आप अपने स्टाफ को गिफ्ट में देने के लिए एक सस्ता फोन तलाश रहे है। लेकिन अप चाहते है की उस फोन में फीचर्स भी काफी अच्छे होने चाहिए और एक क्वालिटी फोन भी होना चाहिए। वनपल्स का One Plus Nord CE 4 फोन आपके लिए बेहतरीन फोन साबित हो सकता है। यह फोन आपका दिल जितने वाला फोन होगा। कंपनी ने स्टाइलिश लुक के साथ One Plus Nord CE 4 फोन को पेश किया है। इन दिनों इस फोन की बिक्री भी काफी हो रही है और वनप्लस का फोन होने की वजह से आपको ज्यादा सोचने की भी जरूरत नही है। आइये इस फोन के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
One Plus Nord CE 4 फीचर्स
हमारी बात मानो तो यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है सस्ते में इतने अच्छे फीचर्स आपको और किसी फोन में शायद ही मिल सकते है। अगर बात की जाए फीचर्स के बारे में तो इसमें लेटेस्ट फीचर्स आपको मिलने वाले है। जो आपकी नींद उड़ा सकते है। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले 6.7 इंच की है। जो फुल एचडी और AMOLED डिस्प्ले होने वाली है। One Plus Nord CE 4 फोन में ग्राहकों को क्वालकोम स्नैपड्रेगन 7th जनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर मिल जाता है। जो इस फोन को तेज चलाने का काम करता है।
One Plus Nord CE 4 कैमरा और बैटरी
यह फोन कैमरा और बैटरी का भी राजा माना जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए One Plus Nord CE 4 फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा इस फोन में 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर प्रदान किया गया है। वीडियो कॉल और सेल्फी खीचने के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा पावरफुल अच्छे वाट की बैटरी भी मिल जाएगी। जो इस फोन को जल्दी चार्ज करने में मदद करती है।
One Plus Nord CE 4 कीमत
One Plus Nord CE 4 फोन की कीमत आपको खुश कर देनी वाली होगी। इस फोन की कीमत की बात की जाए तो 25,000 रूपये के करीब है।