नई दिल्ली: इस समय बारिश का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहे है। जिसमे रदेश के कुछ राज्यों का जल स्तर इतनी तेजी से बढ़ा रहा कि नदी नाले उफान में आने से आने जाने के रास्ते बंद पड़े हुए है।कुछ जगहों पर तो घर के अंदर पानी भरा हुआ है। कुछ राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं जिससे लोगों को कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन भी बारिश का असर मध्यप्रदेश से लेकर कई और राज्यो में देखने को मिला। इसके अलावा दिल्ली और जयपुर समेत देश के कई राज्यों मेंतेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
आईएमडी के मौसम बुलेटिन में अगले 4-5 दिनों में मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यो में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर नोएडा में भारी बारिश दर्ज की गई है। इस हफ्ते बारिश से राहत पाने के कोई असार नजर नहीं आ रहे है। पूरे हफ्ते उत्तरी मैदानी इलाकों में मॉनसून की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज दिल्ली, एनसीआर में बारिश का अनुमान जताया गया है।