मोहम्मद शमी ने रातोंरात पाया गंजेपन से छुटकारा, उग आये घने काले बाल 1
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का नया लुक इस समय काफी वायरल हो रहा है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रहीं हैं। आपको बता दें की शमी ने हालही में हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से अपने बालों के लुक को चेंज करा लिया है। जानकारी दे दें की शमी ने अपने बालों का हेयर ट्रांसप्लांट कराया है। जिसके बाद में लुक काफी शानदार नजर आ रहा है। अब लोग शमी के घने काले बाल देखकर उनके फैन हो रहें हैं।
कराया हेयर ट्रांसप्लांट
आपको बता दें की शमी के पीछे की हेयर लाइन काफी पीछे चली गई थी। जिसके कारण उनका गंजापन काफी नजर आ रहा था। लेकिन अब हेयर ट्रांसप्लांट के बाद में शमी बेहद हैंडसम लग रहें हैं। बता दें की सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने शमी के बालों को नया लुक दिया है। जिसके बाद में शमी का हुलिया काफी बदल गया है। बता दें की विराट कोहली तथा धोनी को दिए शानदार हेयर कट के कारण आलिम हकीम काफी फेमस हैं। लेकिन वे एक बार हेयर कट के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं।
आलिम हकीम ने दिया नया लुक
आपको बता दें की नए स्टाईल के बालों में शमी अब एकदम हीरो की तरह नजर आ रहें हैं। नया हेयर कट शमी के चेहरे पर काफी सूट कर रहा है। बज कट में हल्के पफ वाला हेयर कट उनकी दाढ़ी के साथ काफी ज्यादा जंच रहा है। शमी के नए हेयर कट की तस्वीरें इस समय काफी वायरल हो रहीं हैं और हर व्यक्ति उनके इस नए हेयर कट को देखकर हो रहा है।