मोबाइल यूजर्स अब नहीं कर सकेंगे ये काम, 1 सितंबर से TRAI करेगी ये बड़े बदलाव
आपको बता दें की TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल, वोडाफोन अदि को निर्देश जारी कर दिए हैं। कहा गया है की सभी कंपनियां 140 सीरीज से शुरू होने वाले टेलीमार्केटिंग कॉल और कॉमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन-बेस्ड डीएलटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें। अब कॉमर्शियल मैसेज में भेजने वाले का कोड डीएलटी प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड कराना आवश्यक होगा।
क्या होगा लाभ
इससे यह लाभ होगा की मोबाइल यूजर्स को फर्जी कॉल या मैसेज से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। बता दें की ट्राई की और प्रोफेशनल कॉल को पर्सनल नंबर से करने पर दंड का विधान रखा हुआ है। बता दें की मोबाइल यूजर्स को फर्जी कॉल्स से बचाने के लिए 140 और 160 मोबाइन नंबर सीरीज को रखा गया है।
इसमें से 140 मोबाइन नंबर सीरीज को प्रमोशनल कॉल्स तथा मैसेज के लिए लागू किया जा रहा है। जब की 160 नंबर से वित्तीय लेनदेन और बैंकिंग मैसेज मोबाइल यूजर्स को मिलेंगे। सरकार अब प्रचार के कंटेंट के दुरुपयोग को रोकने के लिए कार्य कर रही है।
1 नवंबर से होगी कार्रवाई शुरू
बता दें की ट्राई की योजना यह है की मैसेज भेजने वाले तथा पाने वाले दोनों का पता होना चाहिए। ट्राई के अनुसार यदि कोई 140 या फिर 160 नंबर सीरीज के अलावा किसी अन्य नंबर से मैसेज या कॉल करता तो उसको अस्वीकार कर दिया जाएगा। ट्राई की और से इस मामले में निर्देश दे दिए गए हैं।