मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी, 1085 पदों पर निकली भर्ती, जाने कैसे होगी भर्ती 1
मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, चिकित्सा क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
मध्य प्रदेश के लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के लिए 1085 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इस पद के उम्मीदवारों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके लिए आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन देना होगा। इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन 16 अगस्त से 14 सितंबर तक ही किया जा सकेगा।
किन पदों पर निकली भर्ती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में मेडिकल स्पेशलिस्ट, रेडियोलॉजी स्पेशलिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, सर्जरी स्पेशलिस्ट, एनेस्थेसिया स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं और इन पदों पर 1085 वैकेंसी ही है।
कितनी होनी चाहिए योग्यता
इस पद के उम्मीदवारों को मेडिकल के संबंधित फील्ड में डिप्लोमा या पीजी डिग्री हासिल की होनी आवश्यक है। इन पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 45 साल तक ही है। उम्मीदवारों के उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
कितनी सैलरी दी जाएगी
बता दें कि मध्य प्रदेश के चिकित्सा विभाग में स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती होने वालों को 15600-39100+6600 ग्रेड पे (छठे वेतन आयोग के अनुसार) रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क और कैसे होगा चयन
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन कर रहे मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर), आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। तो वहीं अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है। इस स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन करने वालों का चयन इंटरव्यू बेसिस पर होगा।