पहले किए लव मैरिज, 2 साल बाद लगी सरकारी नौकरी तो पति को छोड़ा

Viral News हाल ही में झांसी से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जिसके मुताबिक एक महिला जिन्होंने लेखपाल की नौकरी हासिल की और फिर अपने पति को छोड़ने का फैसला कर लिया। सोशल मीडिया पर इन दिनों यह खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है क्योंकि पहले महिला ने अपने पति से लव मैरिज शादी की थी।
शादी के बाद 2 साल तक इन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी की और फिर जब लेखपाल की नौकरी प्राप्त हुई तो इन्होंने अपने पति को छोड़ने का फैसला किया। इन के पति ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वे इस समय कारपेंटर है और इसी वजह से उनकी पत्नी को उनके साथ रहना मंजूर नहीं है।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
थोड़े समय पहले यूपी के झांसी में बनी एसडीएम ज्योति मौर्य के केस को हम सभी लोग अच्छे से जानते हैं। इसके बाद हाल ही में सामने आया एक और मामला जिसे सुनकर आपको भी अपने कानों पर यकीन नहीं होगा। मामला बुधवार को ही सामने आया जब झांसी के एसडीएम लेखपाल के लिए नियुक्त हुए लोगों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे।
इसी समय सभागार के बाहर अचानक नीरज विश्वकर्मा नाम के एक युवक अपनी पत्नी को तलाशते हुए वहां पहुंचे और पूछताछ करने लगे की क्या उनकी पत्नी रिचा सोनी विश्वकर्मा वहां मौजूद है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि रिचा उनकी पत्नी है जिसे उन्होंने लव मैरिज शादी की और फिर उन्हें खूब पढ़ा लिखा है ताकि अच्छी नौकरी कर सके। सरकारी नौकरी मिलने के बाद रिचा ने उनसे बातचीत करना भी बंद कर दिया और उनसे अलग हो गई।
ज्योति मौर्य के बाद झांसी में ही घटी एक और घटना
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं उत्तर प्रदेश में ही ज्योति मौर्य का पूरा केस सामने आया था उसके बाद झांसी में ही रिचा सनी विश्वकर्मा का केस भी सामने आया है। नीरज के दोस्त से बातचीत करने पर पता चला कि नीरज और रिचा की लव मैरिज शादी 2 साल पहले हुई थी। बीते 2 सालों में उन्होंने अपनी पत्नी को खूब पढ़ा लिखा और उनके ट्यूशन की फीस भी भरी।
तैयारी के समय 2022 में यूपी के लेखपाल पद पर भर्ती निकलने पर नीरज ने अपनी पत्नी ऋचा के नाम पर फॉर्म भर और उन्हें एग्जाम देने के लिए प्रेरित किया। एग्जाम में रिचा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और एग्जाम क्लियर भी कर लिया। जब वे लेखपाल के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त कर अपने ड्यूटी के लिए जॉइनिंग कर रही थी तब उन्होंने अपने पति को छोड़ने का फैसला कर लिया क्योंकि उनके पति महज़ एक कारपेंटर है। जनवरी 2024 में रिचा ने अचानक एक दिन कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली और फिर कभी लौटकर अपने घर वापस नहीं आई तब उनके पति नीरज ने चारों तरफ उनकी खोजबीन करना शुरू किया।
पति ने लगाया पत्नी पर आरोप Viral News
अचानक कॉलेज का बोलकर घर से जब उनकी पत्नी गायब हो गई तो वह सबसे पहले उनकी तलाश करने ससुराल पहुंचे। वहां उनके साथ ससुर ने रचा की कोई जानकारी नहीं दी और उन्हें यह कह कर वापस भेज दिया कि रिचा उनके पास नहीं है। इसके बाद पति नीरज ने पुलिस की सहायता लेने की कोशिश की और अपनी पत्नी के गुमशुदा होने की खबर लिखवाई।
गुमशुदा की खबर लिखवाते ही पुलिस ने कुछ ही समय में रिचा को ढूंढ निकाला और खबर नीरज को दे दी। पूछताछ के दौरान रिचा ने बताया कि वह जिला की कलेक्टर है और उनके पति सिर्फ एक कारपेंटर इसलिए उन दोनों का कोई मिल नहीं है इसी वजह से वह अपने पति से पीछा छुड़ाना चाहती थी और उन्होंने घर छोड़ दिया। कलेक्टर बनने के बाद रिचा के तेवर पूरी तरह बदल गए और उनकी लव मैरिज शादी भी टूट गई।