मार्केट में काफी पसंद की जा रही ये 5 बाइक्स, सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल 1

नई दिल्ली। भारत के टू व्हीलर मार्केट में इन दिनों एक से बढ़कर एक बाइक पेश की जा रही हैं। यदि आप भी बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको ऐसी ही बाइक के बारे में बता रहे है जिसने सेल के मामले में बाजी मारी है। ये बाइक देश में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में टॉप लिस्ट में अपनी खास जगह बनाई है।  यदि आप भी नई मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके सामने किफायती कीमत की शानदार बाइक के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते है उन बेस्ट सेलिंग बाइक्स के बारे जिसे जनवरी में सबसे अधिक खरीदा गया था।

 Hero Splendor:

सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में पहला नाम Hero Splendor का आता है यह बाइक जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली बाइक में से एक थी। जनवरी में Hero Splendor की कुल 2,61,833 यूनिट्स बेची गई थी, कुल मिलाकर कंपनी ने साल भर में बेचने के मामले में 25.7 फीसद की ग्रोथ हासिल की है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 72,076 रुपये है।

Honda Shine

सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली बाइक में दूसरा नाम Honda Shine का आता है। जिसे देश में सबसे अधिक खरीदा गया है। कंपनी ने पिछले महीने इस बाइक की 84,187 यूनिट सेल की थी, लेकिन यही बाइक साल 2022 में  1,05,159 यूनिट के करीब  बेचे गई थी। अब एक बार फिर से मार्केट में इस बिक की सबसे ज्यादा खरीदी देखने को मिल रही है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 78,687 से है।

Bajaj Pulsar

आज के युवा पल्सर बाइक को खरीदने के ले ज्यादा उतावले रहते है। इस स्पोर्ट्स बाइक को  बजाज ने जनवरी 2023 में 84,279 यूनिट मोटरसाइकिलों को ग्राहकों तक पहुंचाया। जिसमें कपंनी ने पिछले साल 66,839 यूनिट्स की बिक्री थी। Pulsar 125 cc की शुरुआती कीमत 85,152 रुपये है।

Hero HF Deluxe

Hero कपंनी की बाइक मार्केट में अपना दबदबा लबें समय से बनाए हुए है। इस कपनी के बीइक अपने शानदार परफार्मेंस के ले जानी जाती है। जिसके चलते लोग कपंनी ने जनवरी 2023 में 47840 यूनिट्स की बिक्रीकी थी है, आज के समय में सेल के मामले में देखा जाए तो यह बाइक देश में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में चौथे नम्बर पर अपनी जगह बनाए हुए है। Hero HF Deluxe की शुरुआती कीमत 56,968 रुपये है।

bajaj platina

पाचवे नम्बर पर bajaj platina का नाम आता है जिसमें साल 2023 में कपंनी ने 41, 873 यूनिट की सेल की थी। पिछले साल सामान अवधी में कंपनी 46, 492 यूनिट बाइक बेचने में कामयाब हुई थी।


  • मार्केट में काफी पसंद की जा रही ये 5 बाइक्स, सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल
  • जम्बो डिस्प्ले वाला मोटोरोला का ये फोन, सिर्फ 6,999 रुपये में, वड्डा धमाका छेड़ा
  • सपना चौधरी ने ट्रेन की पटरी पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
  • 6,000 रुपये सस्ते में बिक रहा है सैमसंग का ये फोन, सेल ने पकड़ी रफ्तार
  • 8 जीबी रैम, फुल चार्ज में 60 दिन चलेगा यह फोन, 9,000 रुपये से भी कम में, झटपट ले जाओ
[ad_2]
Exit mobile version