मात्र 10 रुपए में पौधों को लगाकर करें जमकर कमाई, होगा 6 गुना जबरदस्त मुनाफा 1
नई दिल्ली। यदि आप अपने खेत के किनारे तरह तरह के पौधे लगाना चाहते है। तो आपको ऐसा स्वस्थ पौधा मात्र 10 रूपए में मिल रहा है जिसको लगाते ही आपको इसका 6 गुना अधिक मुनाफा देखने को मिलेगा। यह सुविधा वन विभाग के द्वारा दी जा रही है। जिसका लाभ अब छापरा जगह के सारे किसान उठा रहे हैं। कृषि वानिकी योजना के तहत वन विभाग के द्वारा किसानों को फसलों के पैदावार को प्रोत्साहित करने के लिए मात्र ₹10 में पौधा दिए जा रहे है। इस पौधे को जब आप अपने खेत पर लगाते हैं और 3 साल तक यह बचा रहता हैं, तो किसानों को इस एक पौधे का 6 गुना मुनाफा यानि की ₹60 जोड़कर दिए जाता हैं।
किसानों को इस स्कीम से डबल फायदा होता है। पौधा भी आपका और पैसा भी 6 गुना जोड़कर मिलता है। वन विभाग के द्वारा शुरू की गई यह योजना काफी कारगर साबित हो रही है। किसान भी बड़े पैमाने पर पौधा लेकर जा रहे हैं। और अपने खेत खलिहान को हरा भरा कर रहे है। किसान इस योजना का लाभ अपने नजदीकी वन विभाग नर्सरी से उठा सकते है इसके लिए फोटो, , आधार कार्ड की कॉपी लेकर नजदीकी नर्सरी जाकर पौधा ले सकते हैं।
यह योजना में आपको नर्सरी से आम, सागवान, महोगनी, अमरूद, जामुन, लीची, लेपिट्स, सेबर, अर्जुन सहित कई प्रकार के पौधे दिए जाएंगे। यदि आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो इसके ले आप छपरा शहर के शिशु पार्क के पास बने कार्यालय में संपर्क कर सकते है। वन विभाग के द्वारा इस बार पूरे जिले में डेढ़ लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। और इस लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए किसानों को काफी सस्ते दर पर पौधे दिए जा रहे हैं और किसान भी हजारों की संख्या में पौधा ले जा रहे हैं।इस योजना का उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधा लगाने का कार्य किया जा रहा है।