मां के साथ मंदिर गयी बच्ची की हादसे में मौत
बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया थानांतर्गत नया बसतिया इलाके में शनिवार को अपनी मां के साथ मंदिर में पूजा करने गयी एक बच्ची की दुर्घटना में जान चली गयी. जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम सायंतिका मंडल (11) बताया गया है. वह पांचवीं कक्षा की छात्रा थी. शनिवार को मां के साथ पास के ही मंदिर में गयी थी. मां मंदिर में पूजा कर रही थी और वह मंदिर के गेट पर बैठी थी. इस दौरान पास से ही एक कार गुजर रही थी. कार का टायर फटने से रिंग गार्ड छिटक कर सायंतिका को लग गया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर विरोध प्रदर्शन किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गाड़ी भी जब्त कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है