1 अगस्त से बदलने वाले हैं ये नए नियम, LPG गैस सिलेंडर के दामों में भी होगा बदलाव 1

हर महीने की पहली तारीख को कुछ ना कुछ नया होता है या फिर कोई बदलाव देखने को मिलता है। अब नए महीने की शुरूवात होने वाली है और हम आपको 1 अगस्त से लागू होने वाले बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन बदलावों का असर आप पर पड़ने वाला है क्योंकि LPG गैस सिलेंडरों के दाम में बदलाव आएगा। इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड चार्जेस में भी बदलाव आने वाला है।
LPG गैस सिलेंडर की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर महीन के पहली तारीख को गैस सिलेंडरों की कीमत तय होती है और अब 1 अगस्त को इसकी नई कीमत तय होने वाली है। इसके पहले महीने में सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडरो की कीमत को घटाया था और अब आगामी महीन में आशंका जताई जा रही हैं कि गैस सिलेंडर की नई कीमत तय होगी।
ट्रांजेक्शन में होगा बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 50,000 रूपये से कम के ट्रांजेक्शन पर किसी तरह का कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन इससे ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर पूरे अमाउंट पर 1% का चार्ज लगेगा, जो कि प्रति ट्रांजेक्शन 3000 तक ही सीमित होगा। तो वहीं CRED, Cheq, MobiKwik और अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स से ट्रांजेक्शन करने पर भी 1% का चार्ज लगेगा। इसके अलावा देर से पेमेंट करने पर चार्ज प्रोसेस को 100 रुपये से 1300 रुपये तक के बकाया अमाउंट के आधार पर रिवाइज किया गया है। यदि आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर जाकर ईजी-EMI का ऑप्शन लेते हैं तो आपको 299 रूपये तक का EMI प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा। HDFC बैंक 1 अगस्त से अपने Tata Neu Infinity और Tata Neu Plus क्रेडिट कार्ड में बदलाव करेगा।
गूगल मैप के नियमों में होगा बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल मैप ने भारत में अपने कई नियमों को बदला है, जो कि 1 अगस्त 2024 से पूरे देश लागू होंगे। गूगल ने भारत में अपनी सेवाओं के चार्जेस को 70 फीसदी कम कर दिया है और साथ में गूगल मैप अब अपनी सेवाओं के लिए डॉलर की जगह भारतीय रूपये में पैसे लेगा।