
नई दिल्ली। इंडियन सड़कों पर मारुती की धूम हमेशा मची रहती है। रखरखाव खर्च कम होने और मिस्त्री हर जगह उपलब्ध रहना भी मुख्य वजह है। मारुती के पार्ट्स किसी भी जगह आसानी से मिल जाते हैं। देश के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में मारूती सुजुकी कपंनी का नाम सबसे पहले आता है। जिसमे इस कपंनी की मारुति स्विफ्ट ने अपना शानदार परफार्मेंस से मार्केट में एक तरफा कब्जा जमा लिया है। इसका सफलता को देख कपंनी ने इसका नया वर्जन मार्केट में पेश किया है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)की पापुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके लॉन्च होने से पहले ही इसकी बुंकिंग 40,000 यूनिट के करीब की पहुंच चुकी है। मात्र 50 हजार रूपए देकर आप इस कार की बुंकिग कर सकते है। यदि आप इस फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को खरीदना चाहते है तो जान ले इसके फीचर्स के साथ कीमत
Maruti Suzuki Swift के इंजन
Maruti Suzuki Swift के इंजन के बारे में बात करें तो कपंनी ने इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके माइलेज की बात करें तो यह कार पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, और पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Swift के फीचर्स
Maruti Suzuki Swift के फीचर्स की बात करे तो इसमें अंदर की ओर 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,ऑटोमेटिक एसी,वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा,सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग,रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Suzuki Swift की कीमत
Maruti Suzuki Swiftकी कीमत के बारे में बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.64 लाख रुपये तक जाती है।