भूल से भी किया अपने खाते में यह काम, हो जाएगी जेल 1
नई दिल्ली।इस समय मोबाइल के जरिए तरह तरह के लालच देकर फ्राड केस ज्यादा सुनने को मिल रहे है। जिससे लोगों का खाता खाली हो रहा है। साइबर क्रिमिनल हमेशा ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए नए-नए तरीकों अजमाते हैं, जैसे मैसेज, कॉल या दूसरे तरीकों से फेक लिंक भेजकर वो असानी के साथ आपको खाता खाली कर देते है। अब तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड केस को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कई जानकारी मुहैया कराई है ताकि यूजर्स अपना बैंक खाता सुरक्षित रख सके। इसी के तहत देश में कई अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमे कहा गया है कि मनी म्यूल के रुप में काम करना अपराध है।
मनी म्यूल से बचिए! भारतीय रिजर्व बैंक और राष्ट्रीय साइबर पोर्टल की ओर से यह कैपेंन चली जा रही है जिसके तहत केंद्रीय बैंक उन लोगों को आगाह करना चाहता है कि यूजर्स बिना सोचे समझे अपने अकाउंट से पैसा ना मंगवाएं नही तो ठगी का शिकार बन सकते हैं।
क्या होता है मनी म्यूल
मनी म्यूल वो शख्स होता है जो किसी अन्य की ओर से अवैध रुप से अर्जित धन का लेन-देन या ट्रांसफर करने का कामत करता है। और इस तरह के धोखेबाजी को रोकने के लिए ही आरबीआई ने विज्ञापन दिया है इस विज्ञापन के जरिए लोगों को बताया गया है कि दूसरो के धन के आवागमन के लिए अपने खाते के संचालन की अनुमति न दें।
हो सकती है जेल
भारतीय रिजर्व की ओर सेजारी किए गए इस विज्ञापन में साफ कहा गया है कि अगर आपके बैंक खाते के माध्यम से किसी दूसरे का धन प्राप्त करने या उसे आगे भेजे जाने की प्रक्रिया चल रहा है तो ऐसा प्रस्ताव आपको जेल पहुंचा सकता है।
रिजर्व बैंक ने देश के लोगों को अगाह करते हुए कहा है कि कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति को अपने खाते का विवरण न दें जिसे आप जानते ना हों. अगर आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी होती है तो आप ऐसे मामले की रिपोर्ट अपने बैंक या राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल या साइबर हेल्पलाइन नबंर 1930 पर सकते हैं।
इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ट्विटर के जरिए और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैंक ग्राहकों को आगाह करते आ रहा है। ताकि ऐसे फ्राड केस से आपको बचाया जा सके।