भारतीय बाजार में आ रही Nissan X-Trail, माइल्ड-हाइब्रिड इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ
निसान कंपनी का भारत में काफी नाम है। यह कंपनी अधिकतर लग्जरी कार ही बनाती है। लेकिन अब कंपनी भारत के मार्केट में अपनी एक और न्यू कार Nissan X-Trail लॉन्च करने वाली है। जो फीचर्सलैस कार होने वाली है। यह कार आपको काफी सारे कलर और वेरिएंट में मिल जाएगी। आने वाले कुछ दिनों में Nissan X-Trail को लॉन्च किया जा सकता है। आइये Nissan X-Trail में मिलने वाले कुछ आधुनिक फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Nissan X-Trail के फीचर्स
Nissan X-Trail में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शानदार फीचर्स मिलने वाले है। जैसे की 20-इंच मशीनी एलॉय व्हील, एलईडी टेललाइट्स, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, रियर वाइपर और वॉशर, कंट्रास्ट-कलर स्किड प्लेट्स, शार्क-फिन एंटीना, सिल्वर रूफ रेल्स, फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs और स्प्लिट एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स मिल जाएगे। इसके अलावा अन्य फीचर की बात की जाए तो पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिल जाते है।
Nissan X-Trail इंजन और माइलेज
अगर बात की जाए Nissan X-Trail कार में मिलने वाले इंजन के बारे में तो कंपनी इस कार में पावरफुल इंजन प्रदान करने वाली है। Nissan X-Trail में आपको 1.5 लिटर का टर्बो पट्रोल इंजन मिल जायेगा। जो 160 bhp पॉवर और 300 nm का दमदार टार्क जनरेट करने वाला होगा। कंपनी का दावा है की Nissan X-Trail माइलेज के मामले भी काफी अच्छी साबित होने वाली है। अगर माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको 14 kmpl तक का माइलेज मिल जायेगा।
Nissan X-Trail कीमत
Nissan X-Trail कार अभी तक लॉन्च नही की गई है। लेकिन आने वाले दिनों में बहुत ही जल्दी लॉन्च हो सकती है। अभी तक इस कार की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नही किया है। लेकिन माना जा रहा है की कंपनी बजट फ्रेडली कीमत के साथ Nissan X-Trail को पेश करने वाली है।