भगवान जगन्नाथ ने बचाई ट्रंप की जान’, इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष का दावा, 1976 की घटना की याद ताज़ा 1
![Lord Jagannath saved Trump](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/07/भगवान-जगन्नाथ-ने-बचाई-ट्रंप-की-जान-इस्कॉन-कोलकाता-के-780x470.jpg)
इन दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की चर्चा चारो तरफ हो रही है। दरअसल कुछ दिनों पहले अमेरिका की चुनावी रैली के दौरान किसी शख्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई जो बिलकुल उनके कानो के नजदीक से होते हुए निकल गई और डोनाल्ड ट्रंप बाल बाल बच गए। इस मामले में अभी एक और न्यूज सुर्खिया बटोर रही है। कोलकाता के इस्कोन मंदिर के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने दावा किया है की अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है। उसमे उनकी जान भगवाना जगन्नाथ ने बचाई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल इन दिनों कोलकाता के इस्कोन मंदिर के उपाध्यक्ष राधारमण दास का एक ट्विट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। उसमे राधारमण दास ने बताया है की अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है। उससे भगवान जगन्नाथ ने उनको बचाया है। दास ने बताया की आज से 48 साल पहले जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव को डोनाल्ड ट्रंप ने बचाया था। आज दुनिया फिर से जगन्नाथ रथयात्रा का उत्सव मना रही है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है। भगवान जगन्नाथ ने उनके एहसान का बदला उनकी जान बचाकर चूका दिया है।
राधारमण दास ने कहा ट्रंप ने दिया साथ
राधारमण दास ने अपने ट्विट में कहा है की सन 1976 की साल में डोनाल्ड ट्रंप ने रथ के निर्माण के लिए अपना ट्रेन यार्ड इस्कोन भक्तो को प्रदान किया था। इस वजह से ही रथयात्रा का आयोजन हुआ था अगर वह मदद नही करते तो शायद रथयात्रा नही हो सकती थी। उन्होंने कहा की जब दुनिया 9 दिन की रथयात्रा को धूम धाम से मना रही है इसी बीच उन पर हमला होना और उनका बचाव होना भगवान जगन्नाथ जी की ही कृपा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने 1976 में इस्कोन मंदिर के भक्तो की रथ निर्माण के लिए मदद की थी। जिसमे ट्रंप ने अपना खुद का ट्रेन याद निर्माण कार्य के लिए दिया था। अगर उस दिन ट्रंप मदद नही करते तो शायद यह रथयात्रा भी नही होती। उस दिन ट्रंप ने भक्त की मदद की थी। आज डोनाल्ड ट्रंप का ऐसे आबाद बचाव होना भगवान जगन्नाथ जी की कृपा मानी जा सकती है। इन दिनों राधारमण दास का यह ट्विट काफी सुर्खिया बटोर रहा है।