पुराने ज़माने के टू व्हीलर की बात की जाए तो Yamaha RX100 बाइक सबसे प्रचलित बाइक थी। सन 1985 में यामाहा कंपनी ने इस बाइक को भारत में लॉन्च किया था। लेकिन लॉन्च होते ही इस बाइक की बिक्री ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की मानो सुपरफ़ास्ट ट्रेन चल रही हो। कंपनी ने इस बाइक से ढेर सारा पैसा भी छापा। Yamaha RX100 बाइक यामाहा कंपनी के लिए सच में काफी लकी साबित हुई है। पुराने ज़माने में दादा नाना के पास यह बाइक हुआ करती थी। Yamaha RX100 इतनी प्रचलित हो चुकी थी की फिल्मो में भी इसको लिया जाता था।
बॉलीवुड की रानी थी Yamaha RX100
अगर आपने देखा हो तो पुराने समय की काफी सारी फिल्मो में Yamaha RX100 का उपयोग किया था। चोर, पुलिस और गेंगस्टर के यूज के लिए Yamaha RX100 लिया जाता था। जब से यह बाइक फिल्मो में दिखने लगी कंपनी को बिना पैसे की है विज्ञापन मिल गया। फिल्मो में Yamaha RX100 को देखने के बाद काफी लोगो ने इस बाइक को खरीदा। पुराने ज़माने की फिल्मो में किडनेपिंग के लिए या तो मारुती ओमनी का उपयोग होता था या फिर Yamaha RX100 बाइक का। दोनों ही व्हीकल किडनेपिंग के लिए फिल्मो में उपयोग में लिए जाते थे।
Yamaha RX100 की होगी वापसी
लेकिन हम अचानक से Yamaha RX100 बाइक के बारे में क्यों बात कर रहे है। दरअसल बात यह है की आपकी चहिती Yamaha RX100 बाइक इस बार फिर से भारत के सडको पर दौड़ती हुई नजर आ सकती है। कंपनी न्यू अपडेटेड वर्जन के साथ Yamaha RX100 को पेश करने वाली है। इसमें आपको लेटेस्ट फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन देखने को मिल जायेगा। Yamaha RX100 भारत में कब तक लॉन्च हो सकती है इस बारे में कोई खुलासा अभी तक कंपनी ने नही किया है। लेकिन माना जा रहा है की 2025 के साल की शुरुआत में ही Yamaha RX100 भारत में लॉन्च की जा सकती है।
Yamaha RX100 चलाने का मौका
यह बाइक आज से काफी साल पहले मिलती थी लेकिन अब फिर से लॉन्च होने के बाद अब आज के युवाओ को भी पुराने जमाने की Yamaha RX100 बाइक चलाने का मौका मिल सकता है।