बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, फराह खान की मां का हुआ निधन 1
इस समय पूरे बॉलीवुड जगत में दुख छाया हुआ है। दरअसल, मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है, और जब से ये खबर सामने आई है बॉलीवुड में शोक की लहर छाई हुई है।
वह काफी समय से बीमार चल रही थी और उनका पहले से मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इसके बाद वह डिस्चार्ज होकर घर आ गई थीं लेकिन दोबार से उनकी तबियत खराब होने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने कल अंतिम सांस ली।
फराह खान और साजिद खान की मां को उम्र संबंधी बीमारियों थीं, लेकिन अभी उनकी मौत की असली वजह का पता नहीं चल पाई है। फराह खान की मां दिवंगत मेनका ईरानी एक मशहूर चाल्ड आर्टिंस्ट डेजी ईरानी और लेखिका व जावेद अख्तर की पूर्व पत्नी की बहन हनी ईरानी थीं।
फराह की मां ने दुनिया को कह दिया अलविदा
इस महीने की 12 जुलाई को फराह खान की मां का जन्मदिन था और उस दिन उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपनी जान-पहचान में ‘सबसे बहादुर’ इंसान अपनी मां को बताया था। निर्देशक ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनकी मां की कई सर्जरी हुई थीं।
इसके साथ फराह ने अपनी मां मेनका ईरानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ में दो तस्वीरें भी शेयर की थीं। उनके जन्मदिन के दो सप्ताह बाद ही उनकी माँ का निधन हो गया, इसके कुछ दिन पहले ही फराह ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए बताया था कि उनकी मां की कई सर्जरी होने के बाद अब वह घर पर वापस आ गई हैं।
फराह खान का इमोशनल पोस्ट
उन्होंने लिखा था, ‘हम सभी अपनी मां को आसानी से ले लेते हैं.. खासकर मैं! पिछले महीने मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वो सबसे मजबूत और बहादुर इंसान हैं.. सर्जरी के बाद भी उनका ह्यूमर सेंस बरकरार है। हैप्पी बर्थडे मां! आज घर वापस आने का अच्छा दिन है। मैं तुम्हें वापस मजबूत होकर आने का इंतजार कर रही हूं और तुमसे लड़ने के लिए तैयार हूं… आई लव यू सो मच।’
एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं मेनका ईरानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेनका ईरानी एक्ट्रेस डेज़ी ईरानी और हनी ईरानी की बहन हैं। उन्होंने साल 1963 में आई फिल्म ‘बचपन’ में बतौर एक्ट्रेस काम किया था, जिसमें सलमान खान के पिता और स्क्रीनराइटर सलीम खान भी थे।
इसके बाद में ही उनकी शादी फिल्ममेकर कामरान से हो गई थी। बिग बॉस के एक सीजन में साजिद खान ने बताया था कि उनके पिता कामरान खान ने फिल्म में सारी सेविंग गंवाने के बाद वह ड्रग एडिक्ट हो गए थे, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी और फिर उनका निधन हो गया था।