बारिश में तेज बहाव, खुद को शहंशाह समझना पड़ा भारी, Video में देखें कैसे बह गई बाइक 1
नई दिल्ली। पूरे देश में मानसून आ जाने के बाद से बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। नदी नीले उफान पर है लोगों के आने जाने के रास्ते से लेकर पुल टूटे नजर आ रहे है। भारी बारिश से हर जगह पर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारी बारिश ने लोगों के जनजीवन पर काफी बुरा असर डाला है।
सड़कों पर पानी का तेज बहाव लोगों को अपनी ओर खीचते नजर आ रहे है ऐसा ही एक नजारा अभी हाल ही में देखने को मिला, जिसमें बहते रक्सिया नाले के तेज बहाव में एक बाइक बहते नजर आई। इस नाले को पार करने के कोशिश जैसे ही इन दो बाइक सवारों ने कि तुंरत पानी की तेज धार में बाइक पलट गई, और दोनों पानी में बहने लगे। दोनों युवकों नको पानी के तेज धार से तो बचा लियि गया लेकिन बाइक को बचाने में नाकामयाब रहे।
हल्द्वानी में एक बाइक सवार सड़क पर बहते तेज पानी में इस तरह संघर्ष करता दिखा @NavbharatTimes pic.twitter.com/iuupD3EHjh
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) July 8, 2024
उत्तराखंड में मॉनसून के आने के बाद से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। चारों ओर पानी हा पानी नजर आ रहे है। जिसमें हल्द्वानी का नाला उफान पर है। उसका पानी तेज धार से सड़क पर बहता नजर रहा है। और मूसलाधार बारिश के कारण जिला चंपावत-बनबसा क्षेत्र में नदी किनारे फंसे 24 लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया।
उत्तराखंड में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश भले ही थोड़ा कम हो गई हो लेकिन नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं। तेज बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं। लोगों को इन क्षेत्रों से रेस्क्यू करने में स्थानीय पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, सेना और एनडीआरएफ जुटी हुई है मौसम विभाग ने इन जगहों पर 9 जुलाई तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है।
[ad_2]