बारिश के मौसम में बिल से निकले 25 सांप, कोबरा-करैत से लेकर घोड़ापछाड़ सांप शामिल 1
नई दिल्ली। बारिश का मौसम आते ही बिल से सापों का निकलना शुरू हो चुका है। खेत खलिहान से लेकर सड़क पर सापों का दिखना आम बात है। हाल ही में राजस्थान के सिरोही जिले में अब सांपों का आतंक देखने को मिल रहा है। जिसमें एक ही दिन में एक ही इलाके से 25 सांपों का झुंड पकड़ा गया है. इस वजह से इलाके में दहशत फैली हुई हुआ है।
दरअसल, सिरोही जिले के उमरणी गांव में पहले एक खेत में 13 फीट का अजगर देखा गया, जिसके बाद तुरत ही इसकी जानकारी वन विभाग और वन्यजीव प्रेमी चिंटू यादव को दी। मौके पर पहुंचे चिंटू यादव ने डेढ घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।
इसके बाद उसी जगह से, चिंटू यादव ने 1 ही दिन में कुल 25 सांपों को रेस्क्यू किया। इनमें कुछ जहरीले और कुछ बिना जहर वाले सांप शामिल थे। गांव के अंदर मिले इन सापों में 13 फीट का लम्बा अजगर होने के साथ 6 कोबरा सांप, और 1 वुल्फ स्नैक, 6 क्रेत सांप और, दो रैट स्नेक (घोड़ापछाड़), , एक कूकरी किलबैक सांप और 2 रसल वाईपर के अलावा कई और सापों का रेस्क्यू किया गया.
फिलहाल इन सभी सांपों को मारने के बजाए वन विभाग के बाबूसिंह सिसोदिया के नेतृत्व से माउंट आबू के जंगलों में छोड़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी सांप बारिश के मौसम में अपने भोजन के तलाश में बिल से बाहर आ जाते है। और लोगों के घरों या खेतों में दिख जाते है।
वनविभाग की ओर से कहा जा रहा है कि इन बेजुबान सापों को मारना नहीं चाहिए बल्कि तुरंत फारेस्ट डिपार्टमेंट को सूचना देकर इन्हे पकड़वा देना चाहिए।