बारिश के पानी में मस्ती कर रहे बच्चे की गई जान, नालें में बह गया बच्चा 1
नई दिल्ली। पूरे देश में बारिश का कहर जारी है। नदी नाले उफान में होने से आए दिन घटनाएं सुनने को मिल रही है। लोगों को इन जगहों पर ना जाने के निर्देश जारी किए जा रहे है। लेकिन इसके बीच में बरसात का कहर लोगों की जानका मुसाबत बन रहा है।
ऐसा ही एक हादसा अभी हाल ही में देखने को मिला। जहां पर हुई घटना का सारा नजारा CCTV कैमरे में कैंद हो गया। वायरल हो रहे वीडियो में एक 15 साल का किशोर अपने दोस्तों के साथ सड़क पर भरे पानी में मस्ती कर रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और सड़क किनारे नाले के खुले ढक्कन में जा गिरा।
बरसात के पानी में मस्ती करना बच्चे को पड़ गया भारी, अचानक मच गई चीख-पुकार, देखें घटना का लाइव CCTV#Rain #Jaipur #CCTV
— Rajasthan Tak (@Rajasthan_Tak) August 1, 2024
बहते हुए पीयूष को देख वहां मौजूद लोग तुंरत उसे बचाने लगे लेकिन तेज बहाव में पीयूष बहते हुए लोगों के बीच से निकल गया। जिसमे बाद चीख पुकार शुरू हो गई।
जयपुर के बगरू इलाके में हुई यह घटना उस समय की है जब तेज बारिश से सड़के पूरे तरह से लबालब भर गई थी। तभी पानी में मस्ती कर रहे बच्चे का पैर फिसल गया और वो उफनते नाले में बह गया। घटना के बाद सिविल डिफेंस, SDRF और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चें की तलाश की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। पानी की स्तर कम होने के बाद ही उसे ढूंढा जा सकता है
पीयूष आचार्य नाम का यह लड़का कक्षा 6 वीं का छात्र है और उसके पिता ओमप्रकाश स्कूल में ऑटो चलाते हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
[ad_2]