आज के समय में सोशल मीडिया पर शादी के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो तो मजेदार होते हैं, तो कुछ वीडियो को कई यूजर्स कमेंट करके मजेदार बना देते हैं। इस समय एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन अपनी ही शादी की बारात को देखकर नाचती हुई दिखाई दे रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह छोटा सा वीडियो देखने पर काफी मजेदार है। लेकिन इस पर लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स करके इसको और भी मजेदार बना दिया है, तो वहीं कुछ लोग उसकी खुशी पर अपनी खुशी जता रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने उनके आग के भविष्य की कल्पनी करते हुए कहा कि तलाक भी जल्दी हो जाएगा!
दुल्हन ने दूल्हे को देख कर किया डांस
इस वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “मनपसंद शादी करने की खुशी अलग ही होती है।” इसके बाद अंग्रेजी में लिखा गया है वाह भाई! इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दुल्हन अपने घर की छत से झांक कर अपनी बारात को देख रही है और दूल्हे को देखते ही डांस करने लगती है। तो वहीं घोड़े पर बैठा दूल्हा भी उस की तरह से डांस करने लगता है।
अब तक लाखों लोग ने देखा
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर monujaatharyanvi नाम के अकाउंट से शेयर गिया गया है, जिसको अब तक 87 लाख लोग देख चुके है। इस वीडियो पर बहुत सारे मजेदार कमेंट्स किये गए हैं। एक यूजर ने उस की तरह से शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की है।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा है कि, “इतनी ही खुशी हो रही है तो खुद ही नीचे जाकर डांस करने लगे!” तो एक यूजर ने ताना मारते हुए कहा, “पागल लग रही है ये नाटक करते हुए, ऐसी बहु क्या ही टिकेगी ससुराल में?” तीसरे यूजर ने लिखा, “दुपट्टा कहां है बहन?” फिर एक अन्य ने कहा, “वो छिप कर दूल्हे को नचा रही है, तुम्हें क्या कष्ट है?”
[ad_2]