बस 1,46,000 रुपये में Maruti Suzuki Jimny, 17 kmpl माइलेज के साथ, घर लाएं 1

वैसे तो इन दिनों मार्केट में मारुती की काफी सारी कार आपको अलग-अलग लुक और फीचर्स के साथ मिल जाएगी। लेकिन मारुती की Maruti Suzuki Jimny की बात ही कुछ अलग है। इसका लुक अन्य गाडी की तुलना में काफी अलग है। यह गाडी थोड़ी महंगी भी है अगर एप्रोक्स कीमत की बात की जाए तो 14 लाख के करीब है लेकिन आपको इतना पैसा खर्चा करने की जरूरत नही है। आप सिर्फ 1 लाख 46 हजार रूपये की मामूली कीमत के साथ Maruti Suzuki Jimny अपने घर लेकर आ सकते है। आइये यह जान लेते है यह कैसे होगा और इस गाडी में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलगे इस बारे में भी विस्तार से जान लेते है।

Maruti Suzuki Jimny फीचर्स

अगर आप कोई बड़ी हाईट वाली गाडी लेना चाहते है जिसकी ऊंचाई फोर्चुनर कार जितनी हो तो ऐसे में Maruti Suzuki Jimny आपके के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस गाड़ी में आपको बड़ा स्पेस देखने को मिल जाता है। इसमें आपको आरामदायक सीट, डिजिटल स्पीडो मीटर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोलर, पुश बटन स्टार्ट, टचस्क्रीन इन्फोंटमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते है। सेफ्टी के लिए इस गाडी में छह एयर बैग्स मिल जाते है। इसके अलावा काफी सारे कलर ऑप्शन के साथ आपको Maruti Suzuki Jimny मिल जाएगी।

Maruti Suzuki Jimny इंजन और माइलेज

अगर बात की जाए इंजन के बारे में तो इसमें आपको K15B इंजन मिल जाता है। जो 105bhp पॉवर और 134.2nm टार्क जनरेट करने वाला है। इसके इंजन के साथ 5 स्पीड गियर बोक्स को जोड़ा गया है। अगर बात की जाए माइलेज के बारे में तो इसमें आपको 17 kmpl तक की माइलेज मिल जाती है।

Maruti Suzuki Jimny कीमत

अगर बात की जाए Maruti Suzuki Jimny गाडी की कीमत के बारे में तो इस गाडी की कीमत 14,60,635 लाख रूपये के करीब है। लेकिन आप सिर्फ 1,46,000 रूपये डाउन पेमेंट भरकर इस गाडी को घर लेकर आ सकते है। इस गाडी पर बैंक से व्हीकल लोन मिल जाता है। व्हीकल लोन लेने के बाद बाकी बची रकम पर लोन हो जाती है। जिसमे आपको मंथली 33,000 रूपये का EMI भरना होगा।

 


  • कम कीमत, दमदार फीचर्स के साथ धूम मचा रही हैं मिनी एसयूवी
  • बस 1,46,000 रुपये में Maruti Suzuki Jimny, 17 kmpl माइलेज के साथ, घर लाएं
  • Splendor से भी बढ़िया, Bajaj CNG बाइक, अब ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ, सबसे किफायती और आला
  • Motorola का यह लाजवाब 5G स्मार्टफोन, डिजाइन और कैमरे में सबको दीवाना बना देगा, रेट सिर्फ इतना
  • Mercedes-Benz ने लांच की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, मात्र 35 मिनट में हो जाती है चार्ज
[ad_2]
Exit mobile version