बच्चे Mobile को लेकर दिया ऐसा उत्तर की लोग रह गए हक्के बक्के, 4M से ज्यादा बार देखा गया यह वीडियो 1
आपने देखा ही होगा की आजकल मोबाइल फोन प्रत्येक व्यक्ति के पास होता ही है। देखा जाये तो यह जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। लेकिन बच्चे भी अब मोबाइल फोन की लत से दूर नहीं रह गए हैं। बड़ी संख्या में बच्चों को मोबाइल को स्क्रॉल करते देखा जा सकता है।
हालही में एक बच्चे ने मोबाइल की लत को नाटकीय ढंग से कागज़ पर लिखा और इसको जीवन के लिए जरुरी बताते हुए डिप्रेशन से लेकर मौत तक की बात कह डाली। असल में टीचर ने मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रश्न पूछा था और बच्चे ने जो जवाब दिया उसे देखकर टीचर ने उसको फुल मार्क्स दिए। यह सब देखकर इंटरनेट यूजर्स का कहना है की शायद टीचर को भी मोबाइल की लत है।
बच्चे यह दिया उत्तर
इंस्टाग्राम की रील में आप एक पेपर शीट को देखते हैं। जिसमें मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर प्रश्न पूछा जा रहा है। इस प्रश्न के जवाब में बच्चे ने मोबाइल को जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया है। बच्चे लिखा है की मोबाइल न होने से मूड ऑफ़ हो जाता है। मूड ऑफ़ होने पर पढ़ाई नहीं हो पाती है। पढ़ाई न होने पर जॉब नहीं मिलेगी। जब न मिलने पर पैसे नहीं आ पाएंगे और पैसे न होने पर खाना नहीं मिलेगा, जिससे आदमी दुबला पतला हो जाएगा। इस कारण कोई प्यार नहीं करेगा और शादी नहीं होगी। शादी न होने पर आदमी डिप्रेशन में चला जाएगा। डिप्रेशन में जाने पर मौत हो जायेगी। बच्चे ने अंत में सार रूप में लिखा है ” नो मोबाइल, नो लाइफ।”
जब हो रहा वायरल
मोबाइक के प्रश्न-उत्तर की यह शीट लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 2.5 करोड़ बार देखा गया है। इस वीडियो को 4.8 लाख लोगों ने लाइक भी किया है। इसको 8.8 यूजर्स के साथ शेयर भी किया गया है। इस वीडियो पर लगातार कमेंट भी आ रहें हैं। एक यूजर ने ” मैं तुम्हारा टीचर बोल रहा हु बेटा, यदि तुम्हे बुरा न लगे तो आस्कर और कॉलेज की सबहि डिग्रियां तुम्हारे पापा के पास भिजवा दू।” एक अन्य यूजर ने लिखा है की मोबाइल गैजेट नहीं बिमारी है।