बकरियों ने खोला नकली करेंसी फैक्ट्री का राज, मिले 85 लाख के नकली नोट 1
सरकार ने नकली नोटों से बचाव के लिए नोटेबंदी कर नए नोटों का प्रचलन शुरू कराया था। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अब फिर से नकली नोट बाजार में आने के लिए तैयार किये जा रहें हैं। हालही में हमारे देश में ही नकली नोट छापने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है।
बता दें की घटना राजस्थान के जयपुर की है। यहां पर 14 अगस्त के दिन एक बकरी पालक ने अपनी 80 बकरियों का सौदा 9 लाख रुपये में सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के साथ किया था। नियत समय पर सुरेंद्र सिंह आया और बकरी पालक को 9 लाख रुपये देकर बकरियों को ट्रक भरकर चला गया।
लेकिन इसके बाद में जब बकरी पालक ने उसको मिली रकम के नोट देखें तो उसके होश उड़ गए क्योकि वे सबहि नोट नकली थे। इसके बाद में बकरी पालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद में जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नकली नोटों की फैक्ट्री का पता लगा। असल में सुरेंद्र सिंह तथा शिवम् सिंह ने जाली 9 लाख रुपये थमा कर एक पशु पालक से उसकी 80 बकरियां खरीद ली थीं। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया तथा दोनों से पूछताछ की।
दिए थे नकली नोट
आपको बता दें की सुरेंद्र सिंह तथा शिवम सिंह दोनों बाप बेटे हैं। इनके अलावा इस काम में इनका एक और साथी भी था। ये लोग घर पर नकली नोटों को छाप कर उन्हें असली मार्केट में चलाते थे।
इन्होने एक पशु पालक से 9 लाख रुपये 80 बकरियां खरीद ली थीं लेकिन जैसे ही पशु पालक को अपनी रकम के नकली होने के बारे में पता लगा तो उसने पुलिस को खबर कर दी। जिसके बाद इन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस आयुक्त अमित कुमार ने बताया है की इस मामले में सुरेंद्र सिंह के अलावा एक अन्य व्यक्ति प्रेमचंद को भी गिरफ्तार किया गह्या है तथा एक नाबलिग को भी निरुद्ध किया गया है।
गहनता से हुई पूछताछ
पुलिस आयुक्त अमित कुमार ने कहा की आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद में जांच पड़ताल हुई तो उनके पास से एक कार बरामद हुई। जिसमें 500-500 रुपये के नकली नोट रखें थे। यह 9 लाख रुपये की जाली रकम थी। इसके बाद में इन लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा 20 अगस्त को इन तीनों लोगों प्रोडक्शन वारंट लेकर इन लोगों से गहनता से पूछताछ की गई।
85 लाख के नोट किये जब्त
पूछताछ के बाद में आरोपियों के बताये अनुसार झोटवाड़ा के नानूपुरी कॉलोनी के एक घर में जांच की गई। यहां पर नकली नोटों का जखीरा मिला। मौके पर 500-500 रुपये के 8594000 रुपये बरामद किये गए। इसके साथ ही दो क़तर तथा दो प्रिंटर भी मिले। वर्तमान में तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अभी अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।