फोटोशूट कराने के दौरान सामने आ गई ट्रेन ,खाई में लगा दी छलांग और फिर… 1

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के जमाने में रील बनाना युवाओं को काफी पसंद होता है। कभी-कभी रील बनाना इन्हीं युवाओं को भारी पड़ जाता है। ऐसी ही एक घटना राजस्थान से सामने आई है, यहां रेलवे ब्रिज पर पति-पत्नी फोटो शूट के लिए पहुंचे उसी दौरान ब्रिज पर सामने ट्रेन आती नजर आई, जिससे दोनों की जान पर बन आई।
यह घटना है राजस्थान के पाली स्थित गोरम घाट की पहाड़ियों काी है। आपको बता दे इस पहाड़ी पर नव दंपति और युवा फोटोशूट के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। इसी तरह कलाल पिपलिया निवासी राहुल और उनकी पत्नी जाह्नवी भी रेलवे ब्रिज पर मनमोहक नजारे के बीच फोटो शूट करने रेलवे ब्रिज के बीचो बीच पहुंच गए, तभी कामलीघाट से फुलाद की ओर जाने वाली ट्रेन आ गई, ट्रेन को सामने देख दोनों घबरा गए और 102 नंबर रेलवे पुल से दोनों ने खाई में छलांग लगा दी।
ब्रिज से गहरी खाई में छलांग लगाने की वजह से पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहा मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। गहरी खाई में चलांग लगाने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद रेलवे ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की।
लोको पायलट ने रोक दी थी ट्रेन:
हालांकि पति-पत्नी किस्मत के धनी थे लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई है। आपको बता दें पल के ऊपर जैसे ही ट्रेन आई लोको पायलट ने पुल पर दो लोगों को देखकर सूझबूझ का परिचय परिचय देते हुए पहले ही ट्रेन में ब्रेक लगाकर रोक दिया। लेकिन ट्रेन को आता देख पति पत्नी घबरा कर खाई में छलांग लगा दी। इससे राहुल और जाह्नवी दोनों को काफी चोटे लगी है