प्रेमानंद महाराज जी ने बताया अपना सीक्रेट, चेहरे पर इसको लगाने से दिखता है इतना ग्लो 1
मथुरा के वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को आज पूरी दुनिया में जाना जाता है, प्रभु से उनका अटूट प्रेम और लोगों में भक्ति जागृत करने के लिए प्रवचनों ने उनको आज सर्वोच्च जगह बिठा दिया है। दूर-दूर से लोग उनका दर्शन करने, अपने कष्टो या शंकाओं के निवारण के लिए आते हैं।
प्रेमानंद महाराज जी ने श्रीराधा राधावल्लभी संप्रदाय में दीक्षा ली है। बाद में श्रीकृष्ण की लीलाओं को देखकर उनका मन बदल गया और वे भक्ति मार्गी बन गए। उनकी दोनों किडनी कई सालों से खराब हैं, और वे डायलिसिस पर रहते हैं। उन्होंने अपनी एक किडनी का नाम राधा और दूसरे का नाम कृष्ण रखा है। उनके प्रवचन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। लोग उनको सुनना बहुत पसंद करते हैं।
प्रेमानंद महाराज के भक्त उनको जानने के बारे में काफी उत्साहित रहते हैं। ऐसा ही एक भक्त प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचता है। जब उसका नंबर महाराज जी से बात करने के लिए आता है तो वह महाराज जी से कुछ ऐसा पूछ्ता है जिसको सुन कर स्वंय महाराज भी चौंक जाते हैं।
एक भक्त ने महाराज जी से पूछा ये सवाल
जी हां, उस भक्त ने महाराज जी से पूछा कि मेरी बेटी पूछती है कि आप कौन सी क्रीम लगाते हैं जिससे आपके चेहरे पर सुर्य से अधिक तेज है, इसको सुन कर वह आश्चर्यचकित रह गए। इस पर प्रेमांनद महाराज जी ने बड़ी सरलता से जवाब देते हुए कहा कि मैं क्रीम तो कोई सी भी में नहीं लगाता हूं, लेकिन हां चेहरे पर रज को जरूर लगाता हूं।
महाराज जी ने शेयर किया अपनी सीक्रेट
उन्होंने आगे कहा कि जिंदगी हो गई है मैंने कभी कोई क्रीम नहीं लगाई है, लेकिन क्या आपको लगता है कि मैं कोई सी भी क्रीम यूज करता हूं? क्रीम से सुंदरता नहीं आती है, मैं तो बस श्री हरि का दास हूं और उनकी ही सुंदरता का ही प्रभाव है मुझपर।
बता दें कि प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम में, हर रोज सुबह दरबार लगाते हैं, जिसमें वह अपने भक्तों के प्रश्नों का उत्तर देने के साथ, लोगों में भक्ति जागृत करने का प्रवचन भी देते हैं। भक्त वहां पहुंचकर प्रेमानंद महाराज के भजन का आनंद लेते हैं और फिर अपने प्रश्न कर माहारज जी से उत्तर पाते हैं।