पूर्व विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन।

[ad_1]

पूर्व विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन।

संवाददाता – मुन्ना यादव 

चलकुशा/बरकट्ठा:  विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड चलकुशा ग्राम पंचायत मसकेडीह मदीना स्टेडियम में क्रिकेट क्लब मसकेडीह के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच में मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष झारखंड राज्य सह पूर्व विधायक बरकट्ठा सह झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य जानकी प्रसाद यादव विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात दोनों टीमो के कप्तान के बीच टॉस हुई जिसमें नादकरी की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 92 रन बनाया। जवाबी कारवाई करते हुए दसारो की टीम 9 ओवर में 6 विकेट खोकर 93 रन बनाया। उस तरह से दसारो की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैच शहंशाह क्लब दसारो बनाम रजा क्लब नादकरी के बीच खेला गया। मौके पर मुखिया सुखदेव यादव पूर्व मुखिया संघ दशरथ यादव पूर्व पंसस इश्लाम अंसारी, दाऊद अंसारी अफजल अंसारी,

हाजी जमील अंसारी, कारी साहब, अशगर अंसारी, अजमल हुसैन, परवेज आलम, मुज़म्मिल अंसारी, सदाम हुसैन, कौशर अली, शाहबाज अंसारी, निसार अंसारी, सदाकत अंसारी,ख्वाजा अकरम, आलमगीर अंसारी, मुस्ताक अंसारी, नईम अंसारी सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी ग्रामीण उपस्थित थे।

[ad_2]
Exit mobile version