पुराने गद्दे पर लगा दाग होगा मिनटों में गायब, दूर हो जाएगी बदबू भी

Cleaning Mattress Tips जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कमरे की साफ सफाई करते समय गधे चद्दर पर्दा यह सब बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में अगर घर पर कोई मेहमान आने वाले हो और आप भी अपने बिस्तर को चमचमाता हुआ और साफ बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए जानकारी आपके लिए बहुत काम आने वाली है।
कभी भी आप बेडशीट गंदा होने पर उसे बदल सकते हैं लेकिन अगर गद्दा गंदा हो जाए तो उसे बदला नहीं जा सकता बल्कि उसके निशान को ही छुड़ाना पड़ता है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे स्पेशल टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से अपने गद्दे पर लगे जिद्दी दाग को छुड़ा पाएंगे।
गीले कपड़े से छूटेगा पुराने गद्दे का निशान
अगर आपके गद्दे पर कोई धूल मिट्टी का निशान लग गया हो तो उसे छुड़ाने के लिए आप किसी सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको एक कॉटन के कपड़े को लेकर उसे थोड़ी सी पानी से भीगा लेना है और फिर उस धूल मिट्टी वाले जगह को साफ करना है। आप देखेंगे गीलेपन की वजह से दांत जल्दी साफ हो जाएगा।
धूप में रखने से बैक्टीरिया का होगा नाश
अगर आपका गद्दा बहुत गंदा हो चुका है तो आप इसे कड़ी धूप में रखकर भी साफ कर सकते हैं। अगर आप अपने गधे को धूप में रख दे तो बहुत ही कम समय में यह अच्छे से साफ हो जाएगा क्योंकि धूप के कारण इसमें मौजूद सभी बैक्टीरिया और डस्ट पार्टिकल उड़ जाएंगे और फिर इसमें से किसी प्रकार की बदबू नहीं आएगी।
कास्टिक सोडा से छूटेगा निशान
अगर आपका गद्दा पुराना हो चुका है और इस पर किसी प्रकार का दाग लग गया है जो कि सिर्फ पानी से नहीं छूट रहा है तो फिर आप इसे कास्टिक सोडा से भी छुड़ा सकते हैं। गधे को साफ करने के लिए दाग लगे हुए जगह पर कास्टिक सोडा चीड़ दे और आधे घंटे तक ऐसे ही छोड़ दे। इससे आधे घंटे बाद भींगे कपड़े से उस जगह को साफ कर दे और दाग गायब हो जाएगा।